देवीपुर संवाददाता संजय यादव
देवीपुर प्रखंड में बुधवार को बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा पूरे विधि विधान के साथ किया गया। क्षेत्र में मां सरस्वती की पूजा को लेकर पूरे दिन चहल-पहल देखने को मिला, जहां सरकारी विद्यालयों में एवं विभिन्न प्रतिष्ठित स्थानों में मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर पूरे विधि विधान के साथ पूजा अर्चना किया गया। लोग ने मंगलवार से ही बाजारों में पूजा के सामान की खरीद विक्री में जुट गई थी। वही आज प्रातः से ही लोग उपवास रखकर विद्या की देवी मां सरस्वती को पुष्पांजलि अर्पित किया गया। वहीं स्कूलों में और कोचिंग संस्थानों में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम भी किए गए बच्चे बच्चियां डीजे बजे की पुन में खूब थिरके, वहीं कई एक प्रतिष्ठित स्थान में बेहद ही खूबसूरत पूजा पंडाल एवं आकर्षक झाकियां भी बनाई गई। बताते चलें कि प्रत्येक वर्ष यह त्योहार हर साल माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को पुरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। वही देवीपुर बाजार स्थित प्लस टू उत्क्रमित उच्च केंदुआ विद्यालय , भोजपुर, हुसैनाबाद, सिमरा खास , खडखार मधुपुर,धोवाना, झुमरबाद राजपुर टटकियो जमुआ पहरीडीह, कासाठी, समेत विभिन्न प्रतिष्ठित स्थान में विधिवत मां सरस्वती की पूजा अर्चना की गई।
