रांची : झारखंड में हर दिन 173 चोरी, छिनतई, डकैती, हत्या, बलात्कार, धमकी समेत अन्य आपराधिक घटनाएं हो रही है पिछले एक माह की बात की जाये तो राज्य के अलग-अलग जिलों में कुल 5216 आपराधिक मामले सामने आये हैं. जिनमें सबसे अधिक चोरी के 796 मामले दर्ज हुए हैं.
वहीं अपहरण के 160, हत्या के 146 और बलात्कार के 140 आपराधिक मामले बीते एक माह में दर्ज हुए हैं. बता दें कि बीते कुछ दिनों में अपराधियों ने कई बड़े आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया है. वर्तमान समय में हो रही आपराधिक घटनाएं राज्य के लिए चिंता का विषय है.JSSC CGL: झारखंड अभ्यर्थियों की मांग अगस्त में ली जाये परीक्षा
