Monday, October 27, 2025
Homeआज तक का खबरराजमहल विधायक अनन्त ओझा ने सड़क निर्माण कार्य का किया शिलान्यास

राजमहल विधायक अनन्त ओझा ने सड़क निर्माण कार्य का किया शिलान्यास

साहेबगंज : राजमहल विधानसभा क्षेत्र के साहेबगंज सदर प्रखंड के हाजीपुर दियारा में राजमहल विधायक अनन्त ओझा के अनुशंसा से 6 करोड़ 18 लाख की लागत से 4.75 किलोमीटर सड़क का निर्माण राज्य सम्पोषित योजना से होगा।बुधवार को राजमहल विधायक अंनत ओझा ने हाजीपुर दियारा में ग्रामवासियों के साथ वैदिक पूजन और मंत्रोच्चारण के साथ पूजन करके के सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। इस सड़क का निर्माण हाजीपुर दियारा हाइस्कूल से लेकर ओझा टोली होते हुए पासवान टोली तक 4.75 किलोमीटर मट्टी भराई से ऊंचा करके होगा। इस अवसर पर ग्रामीणो ने राजमहल विधायक अनन्त ओझा का फूलमाला पहनाकर भव्य स्वागत किया।

इस अवसर पर राजमहल विधायक अनंत ओझा ने कहा कि हाजीपुर दियारा में 6 करोड़ 18 लाख की लागत से सड़क का निर्माण मिट्टी भराई साथ ऊंचा करके होगा जिस से बाढ़ के दिनों में भी ग्रामीणों को आवागमन में कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़ेगा। विगत वर्ष आयी बाढ़ में उन्होंने क्षेत्रवासियों को भ्रमण के क्रम में भरोसा दिया था की सड़क का निर्माण कार्य जल्द होगा।जिसे पूरा भी किया।जो कहा सो किया। आज इस सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ करके आत्मीय खुशी मिल रही हैं। ग्रामीणों ने राजमहल विधायक अनंत ओझा को आभार व्यक्त करते हुए सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ होने को लेकर खुशी जाहिर की।

राजमहल विधायक अनंत ओझा ने कहा की दियारा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास हमारी प्राथमिकता रही है ।इसी क्रम में अपने पहले कार्यकाल में शोभनपुर भट्ठा से हाजीपुर दियारा होकर राजगाँव तक 70 करोड़ की लागत से पीडब्ल्यूडी सड़क का निर्माण कराया था ।आज गाँव का परिवेश बदल रहा ।ग्रामीण आत्मनिर्भरता डेयरी खुलने से बढ़ी है ।साहिबगंज मनिहारी गंगा पुल का निर्माण कार्य तेज़ी से चल रहा है ।दियारा क्षेत्र के गाँव में आधारभूत सरंचनाएँ बढ़ने से आनेवाले समय में उनके जीवन स्तर में बदलाव आ रहा है।

इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष संजय मंडल ,श्रीराम मंडल, होरिल मंडल ,मोहन रजक, रामप्रवेश यादव, शिवशंकर यादव , मनोज ओझा, संजय ओझा, शंभू रजक ,रामचन्द्र पासवान , छठु पासवान, भगवान यादव उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments