Monday, October 27, 2025
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़झारखंड में मानसून का आगमन हुआ, कई इलाकों में बारिश को लेकर...

झारखंड में मानसून का आगमन हुआ, कई इलाकों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट भी जारी

झारखंड में मानसून का आगमन हुआ, कई इलाकों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट भी जारी

रांची : झारखंड Jharkhand में मॉनसून का आगमन हो चुका है. मौसम विभाग की ओर से बारिश को लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. हालांकि, रांची में पिछले 24 घंटे में अधिकतर समय आसमान में बादल छाए रहे. इससे लोगों को गर्मी से थोड़ी तो राहत मिली है. लेकिन बारिश नही हुई.

सक्रिय हो जाएगा मानसून
29 जून से झारखंड के सभी क्षेत्रों में मानसून सक्रिय हो जाएगा. मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि साउथवेस्ट मॉनसून पूरी तरह झारखंड में आगमन हो चुका है. रांची समेत राज्य के विभिन्न हिस्सों में 24 घंटों के बाद मानसून की गतिविधि बढ़ने की संभावना है. 29 जून से लेकर एक जुलाई तक बारिश होने का पूर्वानुमान है. इस दौरान राज्य के सभी जगहों पर बारिश होगी.

3-4 डिग्री गिरेगा तापमान
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान राज्य के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है. जिससे अधिकतम तापमान में 3-4 डिग्री तक की कमी आएगी. और लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलेगी.

21 जून से मानसून ने दी है दस्तक
बता दें कि प्रदेश में 21 जून को मानसून ने दस्तक दें थी. पिछले 24 घंटे में कुछ स्‍थानों पर हल्की बारिश हुई है. कुछ स्‍थानों पर भारी बारिश भी दर्ज की गयी है. मौसम विभाग Meteorological Department के मुताबिक, मानसून झारखंड के चाईबासा, पाकुड़ व साहिबगंज से होता हुआ बिहार के रक्सौल की तरफ जा रहा है. तीन-चार दिनों में दक्षिण पश्चिम मानसून के और आगे बढ़ने की संभावना जताई जा रही है. इससे झारखंड का अधिकांश हिस्सा कवर हो सकेगा.जमशेदपुर: एक जुलाई को सेंट्रल एक्साइज जीएसटी का सातवां वार्षिक समारोह मनाया जायेगा

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments