Tuesday, October 28, 2025
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़कलावती कंस्ट्रक्शन के संचालक विजय कुमार तिवारी को तीन साल की सजा...

कलावती कंस्ट्रक्शन के संचालक विजय कुमार तिवारी को तीन साल की सजा मिली

कलावती कंस्ट्रक्शन के संचालक विजय कुमार तिवारी को तीन साल की सजा मिली

रांची : अलकतरा घोटाला Titanium scam से जुड़ा मनि लॉन्ड्रिंग मामले में कलावती कंस्ट्रक्शन के संचालक विजय कुमार तिवारी को 3 साल की सजा सुनाई गई है. साथ ही एक लाख रुपए का जुर्माना लगाया है. अलकतरा घोटाला से प्राप्त 55.42 लाख रुपए का मनी लाउंड्रिंग करने का आरोपी पर आरोप था. ईडी ने साल 2012 में प्राथमिकी दर्ज किया था.

बता दें कि 2007-08 में विजय कुमार तिवारी Vijay Kumar Tiwari की कंपनी को पलामू में सड़क मरम्मती का काम मिला था. रोड कंस्ट्रशन डिपार्मेंट ने उन्हें बालूमाथ से हेरहंज पांकी रोड़ के मरम्मति का कार्य 1.32 करोड़ रुपये में दिया था. जिसमें एक करोड़ 9 लाख रुपए का भुगतान सरकार की ओर से कर दिया गया था. आरोपी ने काम के बदले अलकतरा का 11 फर्जी बिल विभाग में जमा कर पैसे की निकासी कर ली थी.

आरोपी के द्वारा जमा किए 13 में से 11 बिल फर्जी पाए गए थे. जिससे सरकार को 55 लाख 40 हजार रुपए का राजस्व नुकसान पहुंचा था. मामले में ईडी ने 18 गवाह पेश किया था. जिसके आधार पर कोर्ट ने दोषी पाते हुए सजा सुनाया है.Jharkhand Crime News : भंडरिया में नक्सलियों का उत्पात, कंस्ट्रक्शन साइट पर तोड़फोड़, मजदूरों से मारपीट

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments