Monday, October 27, 2025
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़Jharkhand : सीएम चंपाई सोरेन राज्यस्तरीय नशामुक्ति के समापन कार्यक्रम में बोले,...

Jharkhand : सीएम चंपाई सोरेन राज्यस्तरीय नशामुक्ति के समापन कार्यक्रम में बोले, ‘युवा नशा से प्रभावित होंगे तो अच्छी जिंदगी की कल्पना नहीं कर सकते’

रांची : राजधानी रांची के साथ राज्यभर में इन दिनों नवजवान नशे की जद में चले जा रहे है जिससे उनका भविष्य अंधकारमय होता जा रहा है. इधर, राज्य में नशा की जद से परिवार और समाज को बचान के उद्देश्य से यानी नशामुक्ति को लेकर सरकार की तरफ से राज्य स्तरीय जनजागरुकता अभियान चलाया गया. यह अभियान 18 जून को शुरू किया गया था जिसका आज राजधानी रांची के मोरहाबादी में समापन हुआ. इस दौरान कार्यक्रम में नशामुक्ति के लिए ‘जिंदगी को हां..नशा को ना’ का शपथ दिलाया गया.

मोरहाबादी में आयोजित यह कार्यक्रम मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन Champai Soren की अध्यक्षता में किया गया. कार्यक्रम के दौरान सीएम ने जन जागरुकता अभियान का वीडियो लॉन्च किया और नशा की रोकथाम से संबंधित पुस्तक का विमोचन किया. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने नशामुक्ति के लिए आयोजित की गई प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया. इस अवसर पर कार्यक्रम में सीएम चंपाई सोरेन के साथ मंत्री सत्यानंद भोक्ता, सीएम के प्रधान सचिव वंदना डाडेल, मुख्य सचिव एल ख्यांग्ते, कला संस्कृति एवं खेलकूद विभाग के सचिव मनोज कुमार, डीजीपी अजय कुमार सिंह, एडीजी अनुराग गुप्ता, डीआईजी, सीआईडी, एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा, डीसी राहुल कुमार सिन्हा सहित कई लोग शामिल हुए.

नशा समाज को बर्बाद करता है- CM कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि प्रदेश को नशा से बचाना है. नशा के नुकसान के बारे में लोग जानते है. नशा समाज को बर्बाद करता है नशा से पूरा परिवार प्रभावित होता है. उन्होंने कहा कि युवा नशा से प्रभावित होंगे तो अच्छी जिंदगी की कल्पना नहीं कर सकते है. इसलिए इससे बचना जरूरी है. सीएम ने कहा कि राज्य में कई गिरोह मादक पदार्थों की तस्करी करते है. उन सभी के खिलाफ कार्रवाई हो रही है. उन्होंने कहा कि नशा की तस्करी करने वाले को सरकार नहीं बख्शेगी.

कार्यक्रम में मंत्री स्त्यानंद भोक्ता ने कहा कि आज नशामुक्त झारखंड Jharkhand बनाने के लिए गांव-गांव, शहर-शहर में अभियान चलाया गया. नशा परिवार को बर्बाद कर देता है गांव मुहल्ले में बच्चे नशा के जद में आ रहे है. बच्चो को नशा से दूर रखना अति आवश्यक है इससे ही उनका भविष्य संवरेगा. वहीं मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव वंदना डाडेल ने कहा कि सभी स्कूल-कॉलेजों में कार्यक्रम चलाया गया. कार्यक्रम के जरिए राज्यभर में संदेश देने की कोशिश रही है. उन्होंने कहा कि इस तरह का कार्यक्रम पहली बार राज्य स्तरीय आयोजित की गई है. मुख्य सचिव एल ख्यांगते ने कार्यक्रम में शामिल बच्चो से अनुरोध करते हुए कहा कि अपने दोस्तों को नशा के नुकसान के बारे में बताए.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments