Monday, October 27, 2025
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़प्रखंड सभागार में मंगलवार को 20 सूत्री सदस्यों और पंचायत समिति की...

प्रखंड सभागार में मंगलवार को 20 सूत्री सदस्यों और पंचायत समिति की मासिक् बैठक संपन्न हुई।

दारू से दिनेश कुमार की रिपोर्ट दारू – 20 सूत्री समिति की बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष शशि मोहन सिंह ने किया जबकी पंचायत समिति की बैठक की अध्यक्षता कुमारी श्वेता ने किया। 20 सूत्री की बैठक में अध्यक्ष शशि मोहन सिंह ने मनरेगा , अबुवा आवास, पीएचडी विभाग के द्वारा प्रखंड मे चल रही योजनाओं की जानकारी प्राप्त् किया।

मनरेगा में प्राप्त भ्रष्टाचार के बारे में भी उन्होंने मौजूद कर्मियों से तीखे सवाल पूछे और प्रखंड कर्मियों को कार्यप्रणाली मे सुधार किये जाने की हिदायत दिया गया। जल नल योजना के तहत हो रहे काम में गड़बड़ी की भी शिकायत मिलने पर पीएचडी विभाग के मौजूद कनीय अभियंता से इस बारे में पूछा गया। ठेकेदार के द्वारा कई मोहल्ले में पाइप डालने के लिए गड्ढा करके छोड़ दिया गया है जिस् कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं। इस वजह से लोगों के परेशानियां बढ़ रही हैं इस मुद्दे को भी बैठक में उठाया गया।

आवास के संबंध में बताया गया कि वर्ष 2023-24 में प्रखंड में कुल 418 अबुवा आवास स्वीकृत हुए थे जिनमे से 224 आवास की दूसरी किस्त का भुगतान कर दिया गया है। इस बार 2024 -25 के लिये दस दिनों के अंदर आवास का आवंटन आ जाएगा। अबुवा आवास की प्रतीक्षा सूची में शामिल लोगों को यह आवास के लाभ दिया जाएगा ।बीस् सुत्री उपाध्यक्ष कैलाशपति देव ने खराब चापानल का मुद्दा उठाया उसे शीघ्र ठीक करवाने की बात कही।

पंचायत समिति की बैठक में प्रमुख कुमारी श्वेता ने 20 सूत्री और पंचायत समिति की बैठक एक ही दिन कराए जाने का विरोध किया और कहा की अलग-अलग दिन बैठक किया जाना चाहिए। पंचायत समिति की बैठक में भी मौजूद सदस्यों ने प्रखंड में चल रहे योजनाओं की जानकारी ली । प्रमुख ने प्रखंड मे चल रही विकाश योजना मे पंचायत समिति सदस्यों को भी जानकारी देने की मांग किया।

इस बैठक में वीडियो हारून रशीद अंचल अधिकारी नवीन भूषण कुल्लू ,प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डा अमरेश कुमार ,बीस सूत्री सदस्य बालेश्वर कुमार, मोहम्मद ऐनुल हक़, रामचंद्र प्रसाद प्रखंड कर्मी दिग्विजय सिंह, आशीष कुमार, रविंद्र कुमार, अंजनी कुमारी, विमला कुमारी सभी पंचायत समिति पंचायत समिति सदस्य ,पंचायत के मुखिया, पंचायत सचिव रोजगार सेवक सहित अन्य लोग मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments