Land scam case : दस दिनों की पूछताछ के बाद शेखर कुशवाहा को पीएमएलए की विशेष कोर्ट में पेश किया गया
रांची : जमीन घोटाला मामले में 10 दिनों की पूछताछ के बाद आज, मंगलवार को शेखर कुशवाहा Shekhar Kushwaha को पीएमएलए की विशेष कोर्ट में पेश किया गया. 10 दिनों की हुई पूछताछ में ईडी को कई अहम जानकारी मिला है. पेशी के बाद, 27 जून तक उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जाएगा. ईडी ने जमीन घोटाला मामले में उन्हें 14 जून को पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार किया था. शेखर कुशवाहा के ठिकाने पर ईडी दो बार छापेमारी कर चुकी है.
बता दें कि बड़ंगाई अंचल के चेशायर होम रोड स्थित 4.83 एकड़ जमीन पर कब्जा करने का आरोप है. फर्जी डीड के सहारे कब्जा करने का आरोप है. 1 करोड़ में 100 करोड़ की जमीन हड़पने की रची साजिश थी. शेखर कुशवाहा आदिवासी जमीन को सामान्य बनाकर जमीन की खरीद बिक्री करता था.
इस काम में फर्जी दस्तावेज बनाने के मास्टरमाइंड मोहम्मद अफसर मोहमद सदाम के अलावा सरकारी अधिकारियो का सहयोग शेखर को मिलता था. मामले में ईडी ने शेखर कुशवाहा के ठिकाने पर दो बार छापेमारी की थी. छापेमारी के बाद कई बार पूछताछ के लिए शेखर को समन किया गया था लेकिन ईडी ED के समक्ष उपस्थित नहीं हो रहे थे.झारखंड: तेज रफ्तार कार ने महिला समेत चार को मारी टक्कर, तीन की मौत
