Monday, October 27, 2025
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़झारखण्ड : प्री-नॉन इंटरलॉकिंग और नॉन इंटरलॉकिंग का काम के कारण टाटानगर...

झारखण्ड : प्री-नॉन इंटरलॉकिंग और नॉन इंटरलॉकिंग का काम के कारण टाटानगर से होकर चलने वाली 16 ट्रेनें 2 जुलाई तक रहेगी रद्द रहेगी, देखें लिस्ट

झारखण्ड : प्री-नॉन इंटरलॉकिंग और नॉन इंटरलॉकिंग का काम के कारण टाटानगर से होकर चलने वाली 16 ट्रेनें 2 जुलाई तक रहेगी रद्द रहेगी, देखें लिस्ट

झारखण्ड : यात्रीगण कृपया ध्यान दें. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल (Bilaspur Division) के कोतरलिया रेलवे स्टेशन Kotraliya Railway Station के डाउन ग्रिड को राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम (National Thermal Power Corporation) तलाईपल्ली माईस लाइन से जोड़ने के काम के लिए ब्लॉक लिया गया है. जिसके वजह से 30 जून तक प्री-नॉन इंटरलॉकिंग और नॉन इंटरलॉकिंग का काम किया जाएगा. जिस कारण से स ब्लॉक से टाटानगर से चलने वाली 16 ट्रेनों को रेलवे Railway ने रद्द किया है. वहीं 2 ट्रेनों को शॉट टर्मिनेट एवं शॉर्ट ऑरिजनेट और 6 ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा.Indian Railway: गोरखपुर-सीवान सहित ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त, नई दिल्ली-दरभंगा स्पेशल ट्रेन का बदला मार्ग

ये ट्रेनें रहेगी रद्द
1. टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस (18113)- 24 से 29 जून तक रद्द रहेगी.
2. टाटानगर-नेता सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) एक्स. (18109)- 25 से 30 जून तक रद्द रहेगी.
3. सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) -टाटानगर एक्सप्रेस (18110)- 25 से 30 जून तक रद्द रहेगी.
4. संतरागाछी- जबलपुर एक्सप्रेस (20828)- 26 जून को रद्द रहेगी.
5. जबलपुर-संतरागाछी एक्सप्रेस (20827)- 27 जून को रद्द रहेगी.
6. संतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस (20822)- 29 जून को रद्द रहेगी.
7. पुणे-संतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस (20821)- 01 जुलाई को रद्द रहेगी.
8. बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस (22843)- 28 जून को रद्द रहेगी.
9. पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस (22844)- 30 जून को रद्द रहेगी.
10. हावड़ा-पुणे आजाद हिन्द एक्सप्रेस (12130)- 25 से 30 जून तक रद्द रहेगी.
11. पुणे-हावड़ा आजाद हिन्द एक्सप्रेस (12129)- 27 से 2 जुलाई तक रद्द रहेगी.
12. ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस (12101)- 25, 28 एवं 29 जून को रद्द रहेगी.
13. ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस (12102)- 26 से 01 जुलाई तक रद्द रहेगी.

ये ट्रेनें लेट से होगी रवाना
1. योगनगरी ऋषिकेश पुरी उत्कल एक्सप्रेस (18478)- 25 जून को 03 घंटे 30 मिनट देर से चलेगी.
2. पुरी – योगनगरी ऋषिकेश उत्कल एक्स. (18477)- 26 जून को 03 घंटे 30 मिनट देर से चलेगी.
3. दुर्ग- आरा साउथ बिहार एक्सप्रेस (13287)- 25 एवं 26 जून को 03 घंटे 30 मिनट देर से चलेंगी.
ये ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेगी
1. हावड़ा-मुंबई गीतांजली एक्सप्रेस (12860) – 24 से 29 जून तक झारसुगुड़ा- टिटलागढ़ रायपुर होकर मुंबई जाएगी.
2. मुंबई-हावड़ा गीतांजली एक्सप्रेस (12859) – 26 जून से 01 जुलाई तक रायपुर- टिटलागढ़ झारसुगुड़ा होकर हावड़ा जाएगी.
3. पोरबंदर-शालीमार एक्सप्रेस (12905) – 26 एवं 27 जून को रायपुर- टिटलागढ़ झारसुगड़ा होकर शालीमार जाएगी.
4. शालीमार- पोरबंदर एक्सप्रेस (12906) – 28 एवं 29 जून को झारसुगुड़ा- टिटलागढ़ रायपुर होकर पोरबंदर जाएगी.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments