रांची : झारखंड में साइबर ठगी की घटनाओं को लेकर साइबर थानों में मुकदमा दर्ज होने का सिलसिला जारी है. सभी जिलों में हर दिन लोग साइबर ठगी के शिकार हो रहे हैं और शिकायत दर्ज करा रहे हैं. इसके बावजूद अपराध थम नहीं रहा है.
साइबर ठग हर दिन नये-नये तरीके से लोगों को ठगी का शिकार बनाया जा रहे हैं. झारखंड के अलग-अलग जिलों में साइबर अपराध को लेकर कुल 3782 मामले दर्ज हुए. हालांकि झारखंड पुलिस ने सिर्फ 211 मामलों का ही निष्पादन किया. अभी भी 3571 मामले पेडिंग हैं.राज्यसभा हॉर्स ट्रेडिंग मामले में झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव का सीबीआई की विशेष कोर्ट में बयान दर्ज हुआ
