धनबाद/मनोज कुमार सिंह
धनबाद : धनबाद के लोयाबाद थाना क्षेत्र स्थित समीर स्टोर के पास बीती रात ट्रक की चपेट में आने से एक युवक की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद गुस्साए लोगो सड़क जाम कर जमकर हंगामा किया। अगजनीं तोड़फोड़ कर लोगों मृतक के परिजन को लेकर मुबवाजा की मांग कर रहे थे। हंगामा देख पुलिस ने नियंत्रण करने के लिए लाठी चार्ज की। और सड़क के दोनो ओर जाम कर देने के कारण दोनो तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई। काफी मस्कत के बाद पुलिस ने जाम को हटाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना को लेकर बताया जा रहा है की लोयाबाद थाना तरफ से आ रहे। पल्सर मोटरसाइकिल सवार युवक लोयाबाद मोड़ की ओर जा रहा था। वही विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक संख्या HR55Y6436 की चपेट में आ गया। युवक के सर पे ही वाहन का चक्का चढ़ जाने के कारण युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वही मृतक युवक की पहचान लोयाबाद थाना क्षेत्र के लोयाबाद सात नंबर के रहने वाले रवि भुईयां के रूप में हुई है। वह अपने घर जा रहा था, वही ट्रक चालक अपनी सुरक्षा के लिए थाना गेट पर ट्रक लगा थाना के अंदर चला गया। इधर स्थानीय ग्रामीणों ने मुवाबज की मांग को लेकर सड़क को जाम कर दिया है। जिसके कारण दोनो ओर गाड़ियों की लगी लंबी कतारें लग गई । वहीं घटना सूचना के बाद ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी मौके पर पहुंचे कहां की सर्व घटना में युवक की मौत के बाद कुछ लोगों द्वारा हंगामा किया गया इस स्थिति नियंत्रण में है।

