जामताड़ा/चंदन सिंह: रक्तदान महादान स्लोगन को चरितार्थ करते हुए स्वास्थ्य विभाग की ओर से सदर अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सदर अस्पताल में पदस्थापित चिकित्सा पदाधिकारी एवं चिकित्सा कर्मियों ने स्वैच्छिक रूप से रक्तदान किया। शिविर के आयोजन को लेकर एक दिन पूर्व ही रक्तदाताओं का निबंध करवा लिया गया था।
सोमवार को सिविल सर्जन डॉ अभय भूषण प्रसाद ने शिविर का उद्घाटन किया और जामताड़ा ब्लड बैंक के कर्मियों ने रक्त संग्रह करना शुरू किया। एक-एक कर चिकित्सक और चिकित्सा कर्मियों ने रक्तदान किया। लगभग 50 यूनिट ब्लड संग्रह का लक्ष्य रखा गया था। इसके अनुरूप चिकित्सा कर्मियों और चिकित्सकों में काफी उत्साह देखा गया। दोपहर बाद तक रक्तदान के लिए लोग अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए।
वहीं सिविल सर्जन डॉ अभय भूषण प्रसाद ने कहा कि जिला के ब्लड बैंक में रक्त की कमी हो गई थी। इस वजह से लोगों को ब्लड की व्यवस्था करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। इन्हीं परेशानियों को देखते हुए शिविर लगाने का निर्णय लिया गया। जिसमें स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों ने बढ़ चढ़कर रक्तदान में हिस्सा लिया। उम्मीद है कि लक्ष्य के अनुरूप रक्त संग्रह करने का काम किया जाएगा। ताकि ब्लड बैंक में लोगों को आसानी से रक्त मिल सके।
