Monday, October 27, 2025
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़केंद्रीय टीम ने नालंदा में सरकारी योजनाओं की जानकारी सीधे लाभुकों से...

केंद्रीय टीम ने नालंदा में सरकारी योजनाओं की जानकारी सीधे लाभुकों से ली

केंद्रीय टीम ने नालंदा में सरकारी योजनाओं की जानकारी सीधे लाभुकों से ली

बिहार: केंद्रीय टीम हिलसा व राजगीर पहुंची. टीम के निर्देशक विनय कुमार प्रजापति व अभिजीत चक्रवर्ती ने इन प्रखंडों में चल रहीं सरकारी योजनाओं की जमीनी हकीकत की जानकारी सीधे लाभुकों से ली. टीकाकरण, आयुष्मान कार्ड, पीएम आवास समेत अन्य योजनाओं के क्रियान्वयन और लाभुकों की संतुष्टि से संबंधित विस्तृत जानकारियां लीं.

हिलसा के जूनियार व राजगीर के महादेव स्थान में दर्जनों लाभुकों से घंटों योजनाओं का फीडबैक लिया. यह टीम जांच के आधार पर प्रगति रिपोर्ट केंद्र सरकार को सौंपेगी. इसके बाद बेहतर प्रदर्शन करने वाले जिलास्तरीय अधिकारियों को प्रधानमंत्री सम्मानित करेंगे. जूनियार में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान कार्ड से इलाज कराए विद्यानंद सिन्हा, सुनीता देवी, धर्मशिला देवी, लीला देवी व अन्य लाभुकों से इलाज के बारे में पूछा. लाभुकों ने बताया कि इस कार्ड से पटना एम्स व अन्य निजी अस्पतालों में आंखों व बच्चेदानी का मुफ्त ऑपरेशन कुया गया.

श्री प्रजापति ने बताया कि भारत सरकार की हर योजना धरातल पर शर्तों के अनुरूप उतरे और समाज के अंतिम व्यक्ति तक इसका लाभ पहुंचे, इसके लिए योजना की समीक्षा की जा रही है. इसे केंद्र सरकार को भेजा जाएगा. वहां अव्वल आने वाले जीविका या अन्य कामों में बेहतर प्रदर्शन करने वालों को प्रधानमंत्री एक्सेलेंस अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा. इसके पहले उन्होंने जीविका भवन का निरीक्षण किया. तब केन्द्र सरकार द्वारा चल रही योजनाओं की समीक्षा की. इसके अलावा दर्जनों लाभुकों से हर घर जल योजना, शहरी एवं ग्रामीण पीएम आवास योजना, मिशन इंद्रधनुष, पीएम जन आरोग्य योजना, पीएम उज्ज्वला योजना, पीएम स्वनिधि योजना, मातृ वंदन योजना, विश्वकर्मा योजना, मुद्रा योजना एव किसान क्रेडिट कार्ड योजना कार्य प्रगति की समीक्षा की.

इसके बाद उन्होंने जूनियार में पीएम आवास योजना से चल रहे निर्माण काम का जायजा लिया. वहां वे दर्जनों लाभुकों से मिलकर सारी जानकारी ली. इस दौरान निर्देशक श्री प्रजापति व अन्य अधिकारियों ने जूनियार जीविका भवन परिसर में फलदार पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. मौके पर हिलसा के एसडीओ प्रवीण कुमार, जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम श्याम कुमार निर्मल, जीविका डीपीएम संजय कुमार पासवान, बीडीओ अमर कुमार, बीपीआरओ स्वाति कुमारी व अन्य मौजूद थे.Jharkhand News: असम CM ने झारखंड सरकार पर बोला हमला

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments