जामताड़ा/चंदन सिंह
मारवाड़ी समाज ने 49 वीं दादी सती मंदिर की स्थापना को लेकर निशान यात्रा निकाली गई जो हटिया शिव मंदिर से प्रारंभ हुई और बाजार भ्रमण करते हुए धांधड़ा स्थित दादी सती मंदिर पहुंची। निशान यात्रा में मारवाड़ी समाज के महिला, बच्चे समेत समाज के पुरषों ने बढ़चढ कर भाग लिया। डीजे की धुन पर सभी नाचते गाते हुवे चल रहे थे, सभी लोग हांथों में रंग बिरंगे पताखों के साथ भक्ति गीत पर झूमते हुवे मंदिर पहुँचे। जहाँ दादी सती मंदिर में पूरे विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर जिले समेत देश के लोगों के लिए मंगल कामना किया गया। दादी सती मंदिर कमिटी के सदस्य मुन्ना गुटगुटिया ने बताया की बसंत पंचमी के दिन दादी सती मंदिर की स्थापना हुई थी, हमलोग 49 वीं दादी सती मंदिर की स्थापना दिवस मना रहे हैं। इस वर्ष भी दादी सती मंदिर कमिटी के सदस्यों के द्वारा निशान यात्रा निकाली गई है। सभी को संदेश दिया गया कि जो भी हम इस जीवन में प्राप्त कर रहे हैं वो दादी सती की आशीर्वाद से ही प्राप्त कर रहे हैं।
