जामताड़ा/चंदन सिंह: जामताड़ा जिला भाजपा परिवार ने जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रूप में मनाया। जामताड़ा नगर पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 7 स्थित सरकार बांध में सभी जामताड़ा जिला भाजपा परिवार के सदस्यों ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के प्रतिमा पर पुष्प माला अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा वरिष्ठ नेता वीरेंद्र मंडल सम्मिलित होकर डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के प्रतिमा पर पुष्पमाला अर्पित कर सच्ची श्रद्धांजलि दिया।
भाजपा वरिष्ठ नेता वीरेंद्र मंडल ने श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर चर्चा की। वही भाजपा नेता वीरेंद्र मंडल ने अपने संबोधन में कहा कि महान शिक्षाविद समाज सुधारक जन संघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के पुण्यतिथि पर हम सभी भाजपा परिवार ने डाॅ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देते हुए पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रूप में मनाया। हम सभी को इस अवसर पर देश के धरोहर डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी श्रद्धांजलि अर्पित करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। साथ ही उन्होंने ने कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने अभिन्न कश्मीर का जो सपना देखा था, उसे नरेंद्र मोदी की सरकार ने पूरा किया है। झारखंड हाईकोर्ट से एचडीएफसी बैंक शाखा को नक्शा विचलन मामले में मिली बड़ी राहत
