इचाक प्रखंड के राजकीय प्राथमिक उर्दू विद्यालय डुमरौंन के मुख्य गेट में मस्जिद नुमा गुम्बद बनाना कहीं से उचित प्रतीत नहीं होता यह गैरकानूनी है। उक्त बातें सांसद प्रतिनिधि(शिक्षा) सह भाजपा के युवा नेता ओमप्रकाश मेहता ने कही। श्री मेहता ने कोडरमा संसदीय क्षेत्र के सांसद अन्नपूर्णा देवी के शिक्षा प्रतिनिधि होने के नाते क्षेत्र की जनता के अनुरोध पर मामला प्रकाश में आने के बाद पहली बार अवलोकन करने पहुंचे थे।
विद्यालय पहुंचने के बाद श्री मेहता पठन पाठन, मध्याह्न भोजन, स्वच्छता का भी अवलोकन किया। उसके बाद
विद्यालय के प्रभारी नौशाद आलम, सहायक अध्यापक अकबर हुसैन समेत वहां के ग्रामीणों से गुम्बद मामले को लेकर पूछ ताछ भी किया। शिक्षकों ने बताया कि जिस दिन यह गुम्बद बनाया गया था उस दिन विद्यालय बन्द था। कार्य रात्रि में हुई है। इसकी जानकारी जब इचाक के अंचलाधिकारी और थाना प्रभारी के साथ साथ शिक्षा विभाग के अधिकारियों को हुई तो सभी ने विद्यालय पहुंचकर निरीक्षण और जांच करते हुए अधिकारियों के द्वारा आला अधिकारियों को रिपोर्ट सौंपने का काम किया गया है । श्री मेहता ने झारखंड सरकार के साथ साथ जिला प्रशाशन से यह मांग किया है कि जितना जल्द हो सके पहल करते हुए इस इस समस्या का समाधान करें। ताकि इस मामले को लेकर किसी तरह का धार्मिक उन्माद फैलने से बचाया जा सके। श्री मेहता के साथ रामजय प्रसाद मेहता महेश प्रसाद मेहता, संतोष कुमार मेहता के अलावा अन्य लोग मौजूद थे।
