इचाक प्रखंड के गोबरबन्दा पंचायत भवन जन प्रतिनिधि एवम भू अर्जन के साथ रैयतो ने आपस मे बैठक की। बैठक की अध्यक्षता उप प्रमुख सतेंद्र कुमार और मुखिया संघ जिला अध्यक्ष रंजीत मेहता ने किया। बैठक में एनएच 33 की चौड़ीकरण/फोर को लेकर चर्चा की गई। बैठक में शामिल रैयतों ने भू अर्जन कार्यालय के पदाधिकारी के ऊपर नाराजगी जताई। कहा कि भू अर्जन कार्यालय पत्रांक नंबर 383 दिनांक 28/02/2024 के आलोक में बैठक हुई। इस बैठक में भू अर्जन के सहायक पदाधिकारी विकास कुमार, परमानंद महतो और मनोज कुमार सामिल थे। भू रैयतों ने निम्न मांग पत्र सौंपा, जमीन के साथ साथ जमीन पर बने हुए मकान को सत्यापित करते मापी करा कर मुवाबजा राशि तय किया जाय। जमीन का वर्तमान मूल्य के आधार पर सत्यापित कर मुबावजा राशी तय किया जाय। बैठक में सामिल राम रतन प्रसाद मेहता, मंदूर आलम, मो आलम, गुलाम मुस्तफा, उपेंद्र मेहता, अनवर हसन, अरुण कुमार मेहता, एमडी आजाद, तुलसी मेहता, सीताराम मेहता, सेलेश राणा, मिथलेश मेहता, साहिल हुसैन, ताहिर अंसारी, आदी भू अर्जन सामिल थे। ग्रामीन ने बताया कि जमीन का मूल्य वर्तमान के हिसाब से दिया जाय। उक्त मांग नही दिए जानें पर भू रैयतों ने कोर्ट जाने की भी बात कही।
गोबरबंदा पंचायत भवन में जन प्रतिनिधि एवम भू अर्जन ने भू रैयतो के साथ की बैठक
RELATED ARTICLES
