दारू से दिनेश कुमार की रिपोर्ट – बकरीद पर्व को शांतिपूर्ण एवम् सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर दारू थाना परिसर में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी शफीक खान ने किया। बैठक में पुलिस प्रशासन के साथ स्थानीय समुदाय के लोग तथा विभिन्न धार्मिक समुदाय के लोगों मौजुद रहे।
थाना प्रभारी ने बैठक में उपस्थित लोगों का स्वागत करते हुए कहा कि बकरीद का त्योहार सामूहिक भाईचारे और शांति का प्रतीक है। उन्होंने त्योहार के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए समुदाय के सदस्यों से सहयोग की अपील की। साथ ही उन्होंने कहा कि किसी तरह का अफवाह ना फैलाएं और कोई ऐसा कार्य ना करें जिससे दूसरे धर्म के लोगो की धार्मिक अनुष्ठान पर ठेस पहुंचे। मौके पर एस आई मिठू मुर्मू, ए एस आई गणेश हासदा, अशोक प्रसाद, मोहम्मद जैनुल, राजेश प्रसाद, अभिषेक कुमार, संजीत कुमार, खागो महतो, परमेश्वर महतो, अयूब खान इत्यादि लोग मौजूद थे।
