निरसा/ मनोज कुमार सिंह: निरसा के फटका जंगल,जीरो सिम व शमशान काली मंदिर खुदिया नदी के विपरीत अवैध उत्खनन की सूचना पर निरसा पुलिस, सीआईएसएफ व ईसीएल सिक्योरिटी टीम ने सघन छापेमारी अभियान चलाया। छापेमारी का नेतृत्व निरसा थाना प्रभारी मंजीत कुमार दलबल के साथ कर रहे थे। जांच के दौरान थाना प्रभारी ने ईसीएल के परितक्त जंगलों में आठ अवैध उत्खनन स्थल को दिखा। सीआईएसएफ व ईसीएल सिक्योरिटी टीम के सहयोग से अवैध मुहाने की जांच करवाई गई। साथी ही प्रबंधन के सहयोग से सभी आठ अवैध उत्खनन स्थलों की भराई करवाई गई। निरसा थाना प्रभारी मंजीत कुमार को मिले गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई हुई।
