विष्णुगढ़/जीवन सोनी: भारतीय जनता पार्टी सचेतक सह माण्डू माण्डू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल ने विष्णुगढ़ प्रखण्ड को विकास की गति प्रदान करते हुए 04 मार्च 2024 को पंचायत गोविन्दपुर में विधायक मद से बनने वाली विभिन्न योजनाओं की आधारशिला रखी ।जिसके अंतर्गत ग्राम गोबिन्दपुर कला में 499000 रुपये की लागत निचला तालाब का गहरीकरण।ग्राम गोबिन्दपुर कला में विजय महतो के जमीन में 199000 रुपये की लागत से डीप बोरिंग अधिष्ठापन कार्य ।
ग्राम गोबिन्दपुर कला खम्भरा में 150000 रुपये की लागत से तिलक ठाकुर के तालाब का गहरीकरण के कार्य का विधि पूर्वक शिलान्यास किया गया।
इस मौके पर मुख्य रूप से मंडल महामंत्री गुरु प्रसाद साव,भाजयुमों जिलाउपाध्यक्ष हीरामन महतो,सोमर महतो,संजय महतो,महेश महतो,मोहन रजक,तुलसी महतो,तारकेश्वर महतो,रामु ठाकुर,सोनू साव,अंतु पंडित, हेमन्त पंडित,कौलेश्वर साव किट्टी अगरिया समेत काफी सँख्या में ग्रामीण और कार्यकर्ता शामिल थे।
