Thursday, October 30, 2025
HomeUncategorizedJharkhand News : 3 साल से था प्यार, घरवालों ने शादी से...

Jharkhand News : 3 साल से था प्यार, घरवालों ने शादी से किया इनकार, प्रेमी युगल ने जहर खाकर दी जान

रांची के तमाड़ थाना क्षेत्र के बड़वा गांव में नहर के पास खेत से सोमवार की सुबह पुलिस ने एक प्रेमीयुगल का शव बरामद किया है। दोनों मृतक प्राद लोहरा (22) और संगीता कुमारी (18) बड़वा गांव के निवासी थे।

ग्रामीणों ने बताया कि दोनों का प्रेम प्रसंग लगभग तीन साल से चल रहा था। कुछ लोगों ने बताया कि घरवालों के विरोध के कारण दोनों ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। मृतका के परिजनों ने बताया कि रात में खाना खाने के बाद संगीता घर से निकल गई थी। उसके पिता ने लोक-लाज के भय से किसी को कुछ नहीं बताया। लड़के के पिता ने बताया कि बेटा प्रतिदिन तड़के फुटबॉल खेलने के लिए निकलता था। आज भी फुटबॉल खेलने के लिए निकला था। सुबह घटना की जानकारी मिली फिर ग्रामीणों ने तमाड़ थाना को घटना की जानकारी दी। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया। दोनों मृतकों के परिजनों से बुंडू डीएसपी रतिभान सिंह ने पूछताछ की।

बीए पार्ट वन में पढ़ाई कर रही थी संगीता

संगीता कुमारी बुंडू में रहकर बीए पार्ट वन की पढ़ाई कर रही थी। वहीं प्राद लोहरा आईटीआई करने के बाद ट्रैक्टर चलाने के साथ पावरहाउस में गार्ड की नौकरी करता था। दोनों शव को देखने के बाद परिजनों ने गहरा शोक जताया। परिजनों का कहना है कि उन लोगों ने दोनों को काफी समझाया था। दोनों को कभी डांट डपट नहीं की थी फिर भी इतना बड़ा कदम कैसे उठा लिया समझ से परे हैं।

युवती संगीता कुमारी और युवक प्राद लोहरा का शव खेत से बरामद हुआ है। फिलहाल मामला प्रेम-प्रसंग का बताया जा रहा है। प्रथम दृष्टया से दोनों का शव देखने से पता चलता है कि दोनों ने जहर का सेवन किया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments