
पूर्व विधायक योगेंद्र साव और उनकी बेटी बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद के परिवार सहित उनके समर्थक के यहां एक साथ सात स्थानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छापेमारी की है। प्रत्येक जांच टीम में तीन इनोवा वाहन से केंद्रीय जांच एजेंसी के दर्जनों अधिकारी सुबह सात बजे टारगेट स्थान पर पहुंच गए।
केंद्रीय जांच एजेंसी के अधिकारी हुरूहुरु रोड स्थित योगेन्द्र साव के आवास पर सुबह 7:00 बजे धावा बोला। घर के बाहर बाहरी इनोवा गाड़ी खड़ी है। साथ में सुरक्षा के लिए सीआरपीएफ की जवान साथ पहुंचे थे। जो गेट पर तैनात हैं। उनके घर में प्रवेश करते ही मौजूद सदस्यों को एक जगह बिठाकर पूछताछ शुरू कर दी गई। बाहर से आने जाने पर रोक लगा दी गई है।
जयप्रभा नगर स्थित उनके भाई धीरेंद्र साव के आवास पर भी छापेमारी चल रही है। वहां भी घर के अंदर के सदस्यों से पूछताछ चल रही है। बालू और कोयला कारोबार को लेकर दस्तावेजों की मांग की गई है। घर के परिवार के सभी सदस्यों को एक जगह बैठकर जांच पड़ताल की जा रही है। उनके चचेरे भाई छोटू साव और अन्य परिवार वालों से पूछताछ चल रही हैं। सभी का मोबाइल सीज कर लिया गया है। आय के स्रोतों की पूछताछ की जा रही है। बैंक खाते सहित कारोबार से संबंधित दस्तावेजों की मांग की जा रही है।
पूर्व विधायक के समर्थक और शहर के बड़े कारोबारी राजेंद्र साव के खजांची तालाब स्थित आवास में भी छापेमारी चल रही है। उनके यहां पहले भी ईडी टीम छापेमारी कर चुकी है। मेन रोड स्थित इंद्रलोक प्रतिष्ठान के संचालक हैं। शहर के बड़े बिल्डर इनकी गिनती होती है। पूर्व विधायक योगेन्द्र साव के साला मुकेश साव के हजारीबाग बड़कागांव रोड स्थित आवास पर भी छापेमारी चल रही है। शहर के बड़े ठेकेदारों में इनकी गिनती होती है। सूत्रों के अनुसार जमीन के कारोबारी को लेकर इनसे पूछताछ चल रही है। इन पर सरकारी व अन्य जमीनों पर अवैध कब्जे को लेकर पछताछ चल रही है। आय के स्रोत लेकर दस्तावेज की जांच पड़ताल चल रही है।
केरेडारी में राजू साव के घर में भी छापेमारी चल रही है। राजू साव पर झारखंड टाइगर नामक निजी उग्रवादी संगठन चलने का आरोप भी लगा था। कई वर्षों तक जेल में रहने के बाद राजनीतिक रूप से सक्रिय रहे हैं। उन्हें योगेन्द्र साव का समर्थक माना जाता है। केंद्रीय जांच एजेंसी बड़कागांव में पुर्व योगेंद्र साव के एक समर्थक के घर छापेमारी चल रही है। उसका नाम पता नहीं चल पा रहा है। रांची में भी छापेमारी की सूचना मिल रही है।
