Monday, October 27, 2025
HomeUncategorizedहाइवा का डला आया 11 हजार तार की चपेट में दो मजदूर...

हाइवा का डला आया 11 हजार तार की चपेट में दो मजदूर झूलसे एक की मौत एक गंभीर

निरसा से मनोज कुमार सिंह की की रिपोर्ट

 

निरसा : शनिवार की दोपहर निरसा थाना क्षेत्र अंतर्गत मुगमा मोड़ स्थित मनोरंजन हाइवा बॉडी गैराज में दर्दनाक हादसा हो गया। 11 हजार तार की चपेट में आने से कंचनडीह गॉव निवासी दो मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए। जिस कारण नसीम नामक एक मजदूर की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। जबकि आजाद नामक दूसरे मजदूर को स्थानीय लोग उठाकर अस्पताल ले गए जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। सुचना मिलते ही निरसा पुलिस एवं ग़लफरबाड़ी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची ओर शव को उठाने का प्रयास किया लेकिन परिजन एवं स्थानीय लोग मुआब्जे की मांग को लेकर शव उठाने से रोकते दिखे।

मिली जानकारी अनुसार मुगमा मोड़ स्थित मनोरंजन हाइवा बॉडी गैराज में एक हाइवा में दो मजदूर गाड़ी के नीचे घुसकर रंग कर रहे थे। तभी चालक ने हाइवा का डला उठा दिया जिस कारण हाइवा का डला ऊपर से जा रहे 11 हजार तार की चपेट में आ गया ओर हाइवा में करंट फ़ैल गया जिस कारण कार्य कर रहे। दोनों मजदूर बुरी तरह से झूलस गए एक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। जबकि दूसरा गंभीर तरीके से घायल हो गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments