दारू से दिनेश कुमार की रिपोर्ट : प्रखंड के सभी पंचायतों में मनरेगा योजना के तहत गड्ढा खोदो अभियान की शुरुवात की गई । इस अभियान के तहत प्रखंड के दारू , इरगा ,हरली, रामदेव ख़ैरिका, जिनगा, मेडकुरी, कबिलासी, , पुनाई और दिगवार पंचायत में प्रखंड विकास पदाधिकारी हारून राशिद, मनरेगा बीपीओ स्वाति वर्मा सहायक अभियंता मनीष कुमार ने लगभग 50 एकड़ जमीन पर आम बागवानी योजना के लिए स्थल निरीक्षण करते हुए स्वयं गड्ढा खोद कर योजना का प्रारंभ किया । बीपीओ ने बताया कि आम बागवानी योजना लेने वाले लाभुकों जल्द से जल्द गड्ढा करके पौधो को लगाए साथ ही पोधो की सही से देखभाल भी किया जाए ताकि सरकार द्वारा जिस उदेश्य से भगवानी कराई जा रही है उसका उदेश्य पुरा हो सके।
दारू प्रखंड में मनरेगा के तहत गड्ढा खोदो अभियान
RELATED ARTICLES
