जामताड़ा/चंदन सिंह: जमीन घोटाला मामले में झारखंड हाई कोर्ट से पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की जमानत पर जामताड़ा जिला में जश्न का माहौल दिखा कार्यकर्ता पूरी तरह से उत्साह में भारी नजर आए शुक्रवार की शाम झारखंड मुक्ति मोर्चा पार्टी कार्यालय से कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकालकर अपनी खुशी का इजहार किया इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी भी की और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया।
बता दे की लगभग 4 महीने बाद हाई कोर्ट से पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जमीन घोटाला मामले में राहत मिली और उन्हें जमानत पर रिहा किया गया है हेमंत सोरेन को जमानत मिलने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ गया है जिला उपाध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो ने कहा कि हमें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा था दूध का दूध और पानी का पानी होगा सत्य की जीत होगी और इसी का परिणाम है कि कोर्ट ने आज उन्हें जमानत पर रिहा किया है और आने वाले समय में वह इस मामले में बैजनाथ बड़ी भी हो जाएंगे उन्होंने कहा कि समय नहीं मिला है इसलिए विरोध कार्यक्रम नहीं किया गया है
आगामी फूल दिवस पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा और इसमें कार्यकर्ताओं का उत्साह और समर्थकों के वीर देखने को मिलेगी मौके पर काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित है
