धनबाद/मनोज कुमार सिंह
धनबाद: धनबाद जिला के बलियापुर प्रखंड के बाघमारा में भाजपा का बहिष्कार भाजपा कार्यकर्ताओं व समर्थक ने खोला मोर्चा । भाजपा कार्यकर्ता व भाजपा समर्थक के द्वारा सांसद पीएम सिंह, ग्रामीण जिला अध्यक्ष घनश्याम गोबर, भाजपा नेता धर्मजीत सिंह विधायक प्रतिनिधि कुमार महतो का अर्थी निकालकर और पुतला पर चप्पल का माला पहनकर, पुतला जलाया गया। भाजपा कार्यकर्ता का कहना है कि सिंद्री हर्ल कारखाने में पहले हम लोग वहां काम करते थे। जब कारखाना का उद्घाटन मोदी जी ने किया है, तब से हमें वहां काम नहीं करने दिया जाता है। हर्ल कारखाने में काम के लिए जाते हैं तो सिक्योरिटी के द्वारा हमें वहां से भगा दिया जाता है। भाजपा समर्थक व भाजपा के कार्यकर्ता के द्वारा गांव में वोट का बहिष्कार और नेताओं को गांव में घुसने नहीं दिया जाएगा। समर्थक कहना है कि हमारे जमीन पर फैक्ट्री बना है स्थानीय लोगों को रोजगार नहीं दिया जा रहा है इसलिए हमलोगो ने पुतला दहन किए हैं।
