Sunday, October 26, 2025
HomeTechnologyआधार कार्ड अपडेट करने के लिए करना होगा ये काम

आधार कार्ड अपडेट करने के लिए करना होगा ये काम

आधार कार्ड अपडेट करने के लिए करना होगा ये काम

आधार कार्ड:  क्या आप भी सोशल मीडिया पर इन दिनों इस तरह की खबरें और वीडियो को लेकर परेशान हैं कि पुराने आधार कार्ड बहुत जल्द बेकार होने वाले हैं। अगर हां, तो ये जानकारी आपके लिए ही लिखी जा रही है।दरअसल, आधार कार्ड हर भारतीय नागरिक की पहचान से जुड़ा सरकारी डॉक्यूमेंट है। ऐसे में इस डॉक्यूमेंट की हर दूसरे काम में जरूरत पड़ती ही रहती है।

कई ऐसे लोग हैं, जिन्होंने लंबे समय से अपने आधार कार्ड में किसी तरह का कोई अपडेट नहीं करवाया है। कौन-से आधार कार्ड अपडेट करवाना है जरूरी ऐसे में 10 साल से पुराने आधार कार्ड पर आधार धारकों की पुरानी जानकारियां मौजूद हैं। बताया जा रहा है कि भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने एक डेडलाइन दी है, जिसके साथ इन आधार कार्ड को अपडेट करना हर नागरिक को जरूरी है। आधार कार्ड को अपडेट करवाने की डेड लाइन 14 जून है।आधार कार्ड अपडेट करने के लिए करना होगा ये काम

आधार कार्ड अपडेट करने के लिए करना होगा ये काम

 
क्या सच में बेकार हो जाएंगे पुराने आधार कार्ड?
सवाल ये हैं कि अगर ऐसा नहीं किया जाता तो क्या होगा? क्या पुराने आधार कार्ड बेकार हो जाएंगे या वैलिड नहीं माने जाएंगे? जी नहीं, ऐसा कुछ भी नहीं होने जा रहा।

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने 14 जून की डेडलाइन आधार कार्ड को फ्री में अपडेट करने के लिए दी है। यानी आधार कार्ड 14 जून के बाद ही अपडेट करवाए जा सकेंगे, लेकिन डेडलाइन के बाद आधार में किसी तरह के अपडेट के लिए पैसा देना होगा।
 
आधार कार्ड अपडेट करने के लिए करना होगा ये काम
अगर आप 14 जून से पहले 10 साल पुराने आधार कार्ड को अपडेट करवाते हैं तो इसके लिए ऑनलाइन डॉक्यूमेंट अपलोड करने की सुविधा मिल रही है। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण की ऑफिशियल वेबसाइट पर फ्री में इस काम को घर बैठे कर सकते हैं।
 
वहीं, 14 जून के बाद इस काम को करते हैं तो आपके पास ऑनलाइन और नजदीकी आधार केंद्र जाने का विकल्प होगा। हालांकि, दोनों ही तरीकों में चार्ज लगेगा। बता दें, भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण आधार कार्ड को अपडेट करने की तारीख आगे बढ़ाता है तो 14 जून के बाद ही यह सर्विस फ्री में ली जा सकती है। हालांकि, अभी तक 14 जून ही लास्ट डेट है। भुगतान के लिए किस क्रेडिट कार्ड का होता है सबसे ज्‍यादा इस्‍तेमाल? जानिए
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments