Monday, October 27, 2025
HomeTechnologyआपके फोन पर मिलेगा आंधी-तूफान का अलर्ट, बस करें ये सेटिंग

आपके फोन पर मिलेगा आंधी-तूफान का अलर्ट, बस करें ये सेटिंग

आपके फोन पर मिलेगा आंधी-तूफान का अलर्ट, बस करें ये सेटिंग

नई दिल्ली। आंधी-तूफान का अलर्ट अगर आप अपने फोन पर ही पाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने एंड्रॉइड और iPhone में कुछ सेटिंग को इनेबल करना होगा। ऐसा करने के बाद आप आंधी और तूफान आने से पहले ही चेक कर पाएंगे। स्मार्टफोन्स में बिल्ट इन वैदर ऐप मिलता है, जो वैदर बताने का काम करता है।

फोन पर मिलेगा वैदर अलर्ट
एक सेटिंग को इनेबल करने के बाद नोटिफिकेशन के जरिये वैदर अलर्ट दिया जाता है। आंधी-तूफान का अलर्ट मिलने से पहले आपको खुद सेफ करने का मौका मिल जाता है। अगर आपको इस फीचर को इस्तेमाल करने का तरीका नहीं पता है तो यहां इसी के बारे में बताने वाले हैं।

एंड्रॉइड और iOS में कैसे इनेबल करें सेटिंग
iOS में इसे इनेबल करने के लिए कुछ स्टेप फॉलो करने होंगे।
सबसे पहले फोन वैदर ऐप को खोजें।
अब बॉटम राइट कॉर्नर में लिस्ट आइकन पर क्लिक करें।
ऊपरी राइट कॉर्नर में तीन डॉट्स वाले गोल बॉक्स पर क्लिक करें।
अब नोटिफिकेशन बटन पर टैप करें।
Severe weather के बगल में स्थित स्विच पर टॉगल करें।
अगर आपके आईफोन में कई सारी लोकेशन सेव हैं तो आपको वैदर ऐप को किसी एक स्पेसिक लोकेशन का एक्सेस देना होगा। ऐसा करने के बाद फोन पर ही आंधी तूफान के अलर्ट मिल जाएंगे।
Android में इस सेटिंग को इनेबल करने के लिए फॉलो करें टिप्स
सेटिंग ऐप ओपन करें।
सेटिंग में Wireless Emergency Alerts सर्च करें। अब इस पर क्लिक करें और इमरजेंसी नोटिफिकेशन में रिलेटेड टॉपिक पर क्लिक करें।
इनेबल अलर्ट करने के लिए बगल में स्थित स्विच पर टॉगल करें।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments