WhatsApp की यह सीक्रेट ट्रिक बिना इंटरनेट मैसेज सेंड करने की देती है परमिशन, यहां जानें सबकुछ
कई बार हम ऐसी स्थिति में आकर खड़े हो जाते हैं कि हमारे पास इंटरनेट नहीं होता है और मैसेज भेजना जरूरी होता है। ऐसी स्थिति उत्पन्न होने की वजह से कई बार हम मैसेज को समय पर डिलिवर नहीं कर पाते हैं और यह समस्या हमारे लिए एक बड़ी आफत बन जाती है।
अगर आप भी इस समस्या का सामना कर रहे हैं तो हम आपके लिए एक सीक्रेट ट्रिक लेकर आए हैं और इस सीक्रेट ट्रिक के इस्तेमाल से आप बिना इंटरनेट के भी WhatsApp में मैसेज सेंड करने में सक्षम होंगे। कई ऐसे यूजर्स हैं, जिन्हें WhatsApp के इस फीचर के बारे में नॉलेज नहीं हैं।
अगर आप भी स्मार्टफोन यूजर है और WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं, तो आप भी बिना इंटरनेट के इसके माध्यम से मैसेज को भेज सकते हैं। चलिए WhatsApp के इस फीचर के बारे में गहराई से जानते हैं। WhatsApp पर नया फीचर, था लंबे समय से इंतजार, खुशी से झूम उठेंगे यूजर्स
कैसे भेज सकते हैं बिना इंटरनेट WhatsApp में मैसेज
बता दें कि WhatsApp अपने यूजर को Proxy फीचर देता है। इस फीचर को Meta के द्वारा पिछले साल यानी साल 2023 में लॉन्च किया गया है। यह फीचर आपको व्हाट्सऐप में इंटरनेट ना होने के बावजूद भी मैसेज भेजने की परमिशन देता है। लेकिन इसके लिए आपको अपने फोन में Proxy फीचर को इनेबल करना होगा।
WhatsApp में कैसे करें Proxy फीचर इनेबल
- Proxy फीचर को इनेबल करने के लिए सबसे पहले व्हाट्सऐप खोलें और सेटिंग्स में जाएं।
- इसके बाद व्हाट्सऐप के राइट कॉर्नर पर मौजूद 3 डॉट्स पर टैप करें। ऐसा करने पर ओपन होने वाले मेनू में सेटिंग्स को चुनें।
- सेटिंग्स मेनू में जाकर ‘Storage और Data’ मेनू में Proxy ऑप्शन को सर्च करें और उस पर टैप करें।
- Proxy ऑप्शन पर जाकर Proxy एड्रेस और पोर्ट फील्ड नजर आएंगे। इसमें अपना एड्रेस और पोर्ट डिटेल्स डालें।
- सारी प्रोसेस के कम्प्लीट होने के बाद एक ‘Green Mark’ नजर आएगा। इसका मतलब यह है कि आपके Whatsapp में Proxy फीचर इनेबल हो गया है।
Proxy फीचर सेफ है या नहीं
यहां हम आपको बता दें कि मेटा ने Proxy फीचर को लेकर यह स्पष्ट तौर पर कहा था कि यह फीचर यूजर्स के लिए पूरी तरह से सेफ है। इस फीचर में कोई भी दूसरा व्यक्ति यूजर्स के मैसेज या कॉल्स का एक्सेस नहीं कर पाएगा।
