Monday, October 27, 2025
HomeTechnologyTech : 2 हजार से कम कीमत और 30 घंटे की बैटरी...

Tech : 2 हजार से कम कीमत और 30 घंटे की बैटरी लाइफ के साथ लॉन्च हुए ये धांसू गेमिंग ईयरबड्स, जाने क्या-क्या मिलती है खूबियां

Tech :2 हजार से कम कीमत और 30 घंटे की बैटरी लाइफ के साथ लॉन्च हुए ये धांसू गेमिंग ईयरबड्स, जाने क्या-क्या मिलती है खूबियां

Tech : Grooves की ओर से नए ट्रू वायरलेस ईयरबड्स लॉन्च किए गए हैं। ये कंपनी के नए Theta ईयरबड्स हैं जिन्हें खास तौर पर गेमिंग लवर्स के लिए पेश किया गया है। इनमें RGB लाइट्स और सुपर लो-लेटेंसी मोड दिया गया है।

ये 10mm ड्राइवर्स के साथ आते हैं। ईयरबड्स सिंगल चार्ज में 30 घंटे तक का प्लेबैक दे सकते हैं। कनेक्टिविटी के लिए इनमें ब्लूटूथ 5.3 सपोर्ट दिया गया है। और ऑडियो के लिए AAC और SBC कोडेक्स का सपोर्ट दिया गया है। आइए जानते हैं इनके बारे में अन्य डिटेल्स।

Grooves Theta ईयरबड्स की भारत में कीमत
Grooves Theta गेमिंग ईयरबड्स को भारत में 1999 रुपये में खरीदा जा सकता है। ये ब्लैक और व्हाइट कलर में आते हैं। इन्हें Amazon, Flipkart, Tata Cliq, JioMart जैसे रिटेलर्स से खरीदा जा सकता है।

Tech :2 हजार से कम कीमत और 30 घंटे की बैटरी लाइफ के साथ लॉन्च हुए ये धांसू गेमिंग ईयरबड्स, जाने क्या-क्या मिलती है खूबियां

Grooves Theta ईयरबड्स की स्पेसिफिकेशन
Grooves Theta गेमिंग TWS ईयरबड्स 10mm ड्राइवर्स के साथ आते हैं। इनमें Langsdom Audio Wireless ट्यूनिंग दी गई है, जो बेहतरीन साउंड प्रोड्यूस करती है। इनमें Blurtrum चिपसेट के साथ ब्लूटूथ 5.3 कनेक्टिविटी दी गई है। यह 45ms सुपर लो-लेटेंसी मोड को सपोर्ट करता है, जो गेमिंग या वीडियो देखते समय ऑडियो में किसी तरह की कमी नहीं आने देता। इनमें AAC और SBC ऑडियो कोडेक्स का सपोर्ट है। ईयरबड्स में एक्टिव नॉइज़ कैंसलेशन फीचर नहीं है। लेकिन इनमें AI सपोर्ट है जो नॉइज़ रिडक्शन फीचर के साथ आता है। इसकी मदद से ये कॉल करते समय क्लियर ऑडियो क्वालिटी देते हैं।

साथ ही मल्टीप्लेयर गेम्स में ऑडियो क्लैरिटी सुनिश्चित करते हैं। कंट्रोल के लिए इनमें टच फीचर है जिसका इस्तेमाल ऑडियो लेवल यानी वॉल्यूम को कंट्रोल करने, कॉल रिसीव करने और म्यूजिक ट्रैक बदलने के लिए किया जाता है। बैटरी की बात करें तो ये एक बार चार्ज करने पर 30 घंटे तक चल सकते हैं।

चार्जिंग के लिए इनमें USB टाइप-C सपोर्ट है। ईयरबड्स 90 मिनट में फुल चार्ज हो जाते हैं। कंपनी ने ऑडियो वियरेबल को IPX5 रेटिंग दी है। जिससे ये पसीने और पानी में आसानी से खराब नहीं होते। और फिजिकल एक्टिविटी या वर्कआउट के दौरान भी इन्हें बिना किसी परेशानी के इस्तेमाल किया जा सकता है। मोबाइल :लॉन्च से पहले लीक हुए Oppo F27 स्मार्टफोन के धांसू फीचर्स, जानिए फोन में क्या कुछ मिलेगा खास

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments