Tech: 40 घंटे की बैटरी लाइफ पॉप-अप विंडो के साथ लॉन्च हुए Honor Earbuds X7
Tech: Honor Earbuds X7 को चीन में लॉन्च कर दिया गया है। ट्रू वायरलेस इयरफोन में 10mm डायनेमिक ड्राइवर, कॉल नॉइस फीचर दिए गए हैं। बेहतरीन साउंड के लिए इसे चाइना इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्री एसोसिएशन से गोल्डन ईयर सर्टिफिकेशन मिला है। इसमें HiFi 5 DSP, EQ साउंड इफेक्ट और कंपनी का AI-कनेक्टेड वॉयस असिस्टेंट Yoyo भी दिया गया है। इसका चार्जिंग केस राउंड डिजाइन में बनाया गया है। कंपनी का दावा है कि यह इयरफोन 40 घंटे तक का बैटरी बैकअप दे सकता है।
Honor Earbuds X7 की कीमत
Honor Earbuds X7 की बिक्री 31 मई से शुरू होगी। यह मून शैडो व्हाइट और स्काई ब्लू दो रंगों में उपलब्ध होगा। Honor चाइना ई-स्टोर में इसकी कीमत CNY 299 यानी करीब 3400 रुपये है। लेकिन फिलहाल यह डिस्काउंट रेट पर उपलब्ध होगा। डिस्काउंट रेट पर इसकी कीमत CNY 249 यानी करीब 2800 रुपये है।
Honor Earbuds X7 के स्पेसिफिकेशन, फीचर्स
Honor Earbuds X7 में 10mm डायनेमिक ड्राइवर दिया गया है और यह गोल्डन ईयर सर्टिफिकेशन के साथ उपलब्ध है। कहा जा रहा है कि यह यूजर्स को पुराने ईयरबड्स के मुकाबले बेहतर साउंड क्वालिटी देगा। इसके अलावा इसमें बेहतर कॉल क्वालिटी के लिए HiFi 5 DSP और नॉइस रिडक्शन फीचर भी दिया गया है।Honor Earbuds X7 में ब्लूटूथ 5.3 कनेक्टिविटी दी गई है। इसके अलावा इसमें EQ साउंड इफेक्ट, लो लेटेंसी गेमिंग, हेडफोन सर्च और प्रॉक्सिमिटी डिटेक्शन के लिए पॉप-अप विंडो दी गई है।
Honor ने दोनों ईयरबड्स में 41mAh की बैटरी और चार्जिंग केस में 510mAh की बैटरी दी है। दावा है कि ईयरबड्स X7 एक बार चार्ज करने पर करीब 9 घंटे तक चल सकता है। इसका चार्जिंग केस 40 घंटे तक की बैटरी लाइफ देता है। 10 मिनट की फास्ट चार्जिंग पर ईयरबड 60 मिनट तक चल सकता है। इसके एक ईयरबड का वजन 3.8 ग्राम है, जबकि केस का वजन 33.9 ग्राम है। Realme GT 5 Pro में 5,400mAh की बैटरी दी गई है जो 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ है। Tech: ऐसे बदलें वॉट्सऐप अकाउंट सिक्योरिटी पिन
