Sunday, October 26, 2025
HomeTechnologyMotorola भारत ला रहा थिएटर जैसी साउंड क्वालिटी वाले नए Earbuds, मिलेगी...

Motorola भारत ला रहा थिएटर जैसी साउंड क्वालिटी वाले नए Earbuds, मिलेगी 42 घंटे बैटरी लाइफ

Motorola भारत ला रहा थिएटर जैसी साउंड क्वालिटी वाले नए Earbuds, मिलेगी 42 घंटे बैटरी लाइफ

Motorola भारत में जल्द कुछ ऑडियो प्रोडक्ट्स लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। कंपनी ने ट्रू वायरलेस इयरफ़ोन के लॉन्च को टीज़ कर दिया है, लेकिन ये कौन सा इयरफ़ोन होगा इस बारे में नहीं बताया है।

मोटोरोला ने अभी तक लॉन्च टाइमलाइन की पुष्टि नहीं की है। नया टीजर केवल चार्जिंग केस का डिज़ाइन दिखाता है जिसके साथ TWS इयरफ़ोन आएंगे। इसके साथ ही वीडियो टीजर से इयरफोन के कलर ऑप्शन का पता चलता है।

सोशल मीडिया पर शेयर किए गए कुछ पोस्ट में मोटोरोला इंडिया ने अपने अपकमिंग TWS इयरफ़ोन के लॉन्च को टीज़ किया है। टीज़र में दिखाया गया मोटोरोला नया प्रोडक्ट पेश करने वाला है जो TWS इयरफ़ोन का चार्जिंग केस है। ये इयरफ़ोन ब्राउन और ग्रीन कलर में आ सकते हैं। टीजर में केस की बॉडी पर पानी की बूंदें भी दिखाई देती हैं, जिससे पता चलता है कि यह स्प्लैश या वॉटर रेजिस्टेंस रेटिंग के साथ आ सकता है।

आपको बताते चलें कि कंपनी ने हाल ही में Moto Buds और Moto Buds+ को यूरोप में लॉन्च किया है। अब भारत में इनमें से एक या दोनों इयरफोन लॉन्च हो सकते हैं। वहीं एक टीज़र में देखा गया चार्जिंग केस भी इन मॉडलों जैसा ही है। मोटो बड्स और मोटो बड्स+ 50dB तक डायनामिक ANC को सपोर्ट करते हैं और तीन प्रीसेट मोड्स – ट्रांसपेरेंसी, एडेप्टिव और नॉइज कैंसिलेशन के साथ आते हैं।

Moto के नए बड्स ब्लूटूथ 5.3 कनेक्टिविटी और मोटो बड्स एप्लिकेशन के साथ आता है। बेस मोटो बड्स में 12.4mm डायनेमिक ड्राइवर हैं, जबकि मोटो बड्स+ 11mm वूफर और 6mm ट्वीटर से लैस हैं। मोटो बड्स और मोटो बड्स+ में कुल 42 घंटे और 38 घंटे तक की बैटरी लाइफ देने का दावा किया गया है। iPhone: भौकाली लुक और तगड़े फीचर वाले Mobile Phone पर धमाका डिस्काउंट, इससे सस्ता फिर नहीं मिलेगा

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments