Sunday, October 26, 2025
HomeTechnologyKia EV6 के बराबर आया इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का मेंटेनेंस, बिल शेयर...

Kia EV6 के बराबर आया इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का मेंटेनेंस, बिल शेयर कर बोला ओनर, ‘इससे अच्छा तो…’

Kia EV6 के बराबर आया इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का मेंटेनेंस, बिल शेयर कर बोला ओनर, ‘इससे अच्छा तो…’

Ather Electric Scooter Service Cost: इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर के मेंटेनेंस को लेकर कार कंपनियां हमेशा ही जीरो कॉस्ट का दावा करती हैं. सोशल मीडिया पर इस समय एक शख्स का पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है.

अरुण भट एस नाम के यूजर ने एथर 450S इलेक्ट्रिक स्कूटर के मेंटेनेंस को लेकर अपना दुख जताया है. यूजर ने अपने ई-स्कूटर की सर्विस से जुड़ा एक्सपीरियंस शेयर किया है.

अरुण ने बताया कि 30 हजार किमी चलाने के बाद उन्हें एथर 450S इलेक्ट्रिक स्कूटर की सर्विसिंग के लिए 7,500 रुपये कोटेशन दिया गया था. बड़ी बात ये थी कि उनकी किआ EV6 की 20,000 किमी पर सर्विस कॉस्ट भी लगभग इतनी ही थी. यूजर के मुताबिक, किआ EV6 की सर्विसिंग में AC फिल्टर रिप्लेसमेंट, व्हील एलाइनमेंट, बैलेंसिंग और स्टेशन शामिल था. सोशल मीडिया पर अब इसका बिल तेजी से वायरल हो रहा है. इस पोस्ट पर कई और इंटरनेट यूजर्स ने अपना रिएक्शन दिया है. Suzuki Motorcycle India ने 80 लाख यूनिट से अधिक टू-व्हीलर्स बनाए

कंपनी ने इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को किया था अपडेट

बता दें कि एथर एनर्जी ने इस साल फरवरी के महीने में अपने 450x और 450S इलेक्ट्रिक स्कूटर को अपडेट किया था. दोनों स्कूटर अब बेल्ट कवर और एथर लोगो के साथ आएंगे. कंपनी ने बेल्ट कवर को इस्तेमाल किया है ताकि बारिश के मौसम में गंदगी और कीचड़ से सेफ्टी मिल सके.

इसके अलावा कंपनी ने अपने लोगो में भी बदलाव किए हैं, नया लोगो क्रोम फिनिश के साथ आता है. जबकि पहले प्लास्टिक लोगो के साथ आता था. एथर 450X और 450S में एप्रन-माउंडेट LED टेललैंप मिलता है. इसके अलावा इन स्कूटर्स में ब्लूटूथ और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी को सपोर्ट करने वाला कलर TFT टचस्क्रीन इंस्टूमेंट क्लस्टर भी दिया है. Honda Activa Electric स्कूटर के लॉन्च को लेकर हुआ बड़ा खुलासा! जानें कब कर पाएंगे सवारी

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments