Monday, October 27, 2025
HomeTechnologyजियो ने महंगे किए प्लान, लेकिन साथ में दे दिए 2 गिफ्ट...

जियो ने महंगे किए प्लान, लेकिन साथ में दे दिए 2 गिफ्ट बिलकुल फ्री

जियो ने महंगे किए प्लान, लेकिन साथ में दे दिए 2 गिफ्ट बिलकुल फ्री

नई दिल्‍ली. रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने अपने प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान्स की कीमतों में 12 से 25 फीसदी तक की बढ़ोतरी (Jio tariff hike) का ऐलान कर दिया है. नए टैरिफ प्लान 3 जुलाई से लागू होंगे.

टैरिफ में वृद्धि करने की घोषणा के साथ ही जियो ने दो नए ऐप भी लॉन्‍च किए. नए AI-पावर्ड ऐप, जियोसेफ (JioSafe) और जियो ट्रांसलेट (JioTranslate) एक साल तक जियो यूजर्स को फ्री मिलेंगे. इसके बाद जियो सेफ के लिए यूजर्स को 199 रुपये प्रति महीना और जियो ट्रांसलेट के लिए 99 रुपये महीना शुल्‍क देना होगा. ये नए ऐप उन्नत तकनीकी समाधानों के माध्यम से यूजर्स एक्‍पीरियंस को बढ़ाने के लिए जियो के समर्पण को रेखांकित करते हैं.

जियोसेफ (Jiosafe) के जरिए कंपनी क्‍वांटम सिक्‍योर वॉइस कॉलिंग, मैसेजिंग, टेक्स्ट, इमेज और फाइल ट्रांसफर की सुविधा देगी. इसके लिए हर महीने 99 रुपए का चार्ज लगेगा. लेकिन, जियो यूजर्स को एक साल के लिए यह फ्री में मिलेगा. यह एप्लिकेशन व्यक्तिगत और बिजनेस कम्‍यूनिकेशन को सुरक्षा प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है.

यह उपयोगकर्ताओं के डेटा की सुरक्षा किसी भी संभावित साइबर खतरे से सुरक्षित करेगा. जियो सेफ की क्वांटम एन्क्रिप्शन तकनीक डिजिटल सुरक्षा की अगली पीढ़ी का प्रतिनिधित्व करती है. कम्‍यूनिकेशन में प्राइवेसी और डेटा इंटिग्रिटी को प्राथमिकता देने वाले यूजर्स के लिए जियोसेफ किसी तोहफे से कम नहीं है.

जियोट्रांसलेट (JioTranslate)
जियोट्रांसलेट एक AI-पावर्ड मल्टी-लिंगुअल कम्युनिकेशन ऐप है_ इसके जरिए वॉइस कॉल, मैसेज, टेक्स्ट और इमेज को अपनी भाषा में ट्रांसलेट किया जा सकेगा. इस सर्विस के लिए भी यूजर्स के हर महीने 99 रुपए देने होंगें. जियो यूजर्स को एक साल के लिए यह ऐप फ्री में मिलेगा.

चाहे व्यक्तिगत उपयोग के लिए हो या फिर यात्रा या व्यवसाय के लिए, JioTranslate की उन्नत AI क्षमताएं सटीक और त्वरित अनुवाद सुनिश्चित करती हैं. आज की वैश्वीकृत दुनिया में ये ऐप एक अपरिहार्य संसाधन बन गया है.

ढाई साल बाद बढाई दरें
जियो ने लगभग ढाई साल के अंतराल के बाद मोबाइल सेवा दरों में पहली बार बढ़ोतरी करने जा रही है. जियो तीन जुलाई से मोबाइल रिचार्ज की दरों में 12 से 25 प्रतिशत की वृद्धि करेगी. कंपनी ने गुरुवार को बयान में यह जानकारी दी. सबसे कम रिचार्ज की कीमत बढ़ाकर 19 रुपये की जा रही है. यह एक जीबी डाटा ‘ऐड-ऑन-पैक’ पैक है, जिसकी कीमत 15 रुपये थी. यह लगभग 25 प्रतिशत अधिक है.

कंपनी ने बताया कि 75 जीबी पोस्टपेड डेटा प्लान की कीमत अब 399 रुपये से बढ़कर 449 रुपये हो जाएगी. जियो ने 84 दिन की वैधता वाले लोकप्रिय 666 रुपये वाले अनलिमिटेड प्लान की कीमत भी लगभग 20 प्रतिशत बढ़ाकर 799 रुपये कर दी है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments