Friday, December 12, 2025
HomeTechnologyइंटरनेट यूजर्स को खूब पसंद आ रहा AI Girlfriend का कॉन्सेप्ट,डिजिटल लव...

इंटरनेट यूजर्स को खूब पसंद आ रहा AI Girlfriend का कॉन्सेप्ट,डिजिटल लव वाले ये Ads

इंटरनेट यूजर्स को खूब पसंद आ रहा AI Girlfriend का कॉन्सेप्ट,डिजिटल लव वाले ये Ads

एआई तकनीक हर दूसरे इंटरनेट उपयोगकर्ता का ध्यान आकर्षित कर रही है। नई और उन्नत तकनीक के इस युग में डिजिटल प्रेम की अवधारणा भी सामने आई है। वास्तविकता के विपरीत, एआई गर्लफ्रेंड इंटरनेट उपयोगकर्ताओं को लुभा रही हैं। एआई गर्लफ्रेंड से जुड़े विज्ञापन लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी देखे जा रहे हैं। एआई गर्लफ्रेंड से जुड़े इन विज्ञापनों को लेकर एक रिपोर्ट सामने आई है।
एआई गर्लफ्रेंड के विज्ञापन मेटा प्लेटफॉर्म पर दिखाई दे रहे हैं

रिपोर्ट के मुताबिक ये विज्ञापन मेटा के लोकप्रिय प्लेटफॉर्म फेसबुक, इंस्टाग्राम और मैसेंजर पर देखे जा रहे हैं. एआई गर्लफ्रेंड से संबंधित ये विज्ञापन मेटा की विज्ञापन नीति का उल्लंघन कर रहे हैं। कंपनी की नीति वयस्क सामग्री पर रोक लगाती है. वहीं, पहचाने गए आधे से ज्यादा विज्ञापन कंपनी की नीति का उल्लंघन करते पाए गए। Jharkhand : लोकसभा चुनाव में चुस्त हो सुरक्षा, नकदी और शराब पर रहेगी कड़ी निगरानी
इंटरनेट यूजर्स को खूब पसंद आ रहा AI Girlfriend का कॉन्सेप्ट,डिजिटल लव वाले ये Ads

इसी तरह का कंटेंट विज्ञापनों में दिखाया जा रहा है

डिजिटल प्रेम को लेकर कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि इसमें ऑनलाइन यूजर्स की दिलचस्पी लगातार बढ़ रही है। डिजिटल लव का कॉन्सेप्ट हर किसी को पसंद आ रहा है. मेटा की ऐड लाइब्रेरी में ही 29 हजार ऐसे ऐड सामने आए हैं जो एआई गर्लफ्रेंड से जुड़े हैं। विज्ञापनों के कंटेंट की बात करें तो इसमें यूजर्स को उत्तेजक पोज में कम कपड़े पहने महिलाओं की AI-जनरेटेड तस्वीरें दिखाई जा रही हैं। इसके अतिरिक्त, इन विज्ञापनों की सामग्री यौन रूप से विचारोत्तेजक मैसेजिंग चैटबॉट्स से संबंधित है।
मेटा क्या कहता है
इस मामले में मेटा ने भी अपने विचार व्यक्त किये हैं. मेटा की ओर से प्रवक्ता रेयान डेनियल का कहना है कि हमने ऐसे विज्ञापनों की पहचान कर ली है और उन्हें हटाना शुरू कर दिया है. हम ऐसी प्रतिक्रियाओं और विज्ञापनों की पहचान करने के लिए अपने सिस्टम में लगातार सुधार कर रहे हैं जो हमारी नीतियों का उल्लंघन करते हैं। US में TikTok पर बैन की तैयारी, इधर चीन ने Apple से बंद कराए WhatsApp और Threads

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments