Sunday, October 26, 2025
HomeTechnologyGoogle: सभी एंड्रॉयड फोन को मिलेंगे ये प्रीमियम फीचर्स, गूगल के मेगा...

Google: सभी एंड्रॉयड फोन को मिलेंगे ये प्रीमियम फीचर्स, गूगल के मेगा इवेंट की छह बड़ी घोषणाएं

Google: सभी एंड्रॉयड फोन को मिलेंगे ये प्रीमियम फीचर्स, गूगल के मेगा इवेंट की छह बड़ी घोषणाएं

Google I/O 2024 इवेंट संपन्न हो गया है। 14 मई 2024 को आयोजित हुए इस इवेंट में कुछ हार्डवेयर प्रोडक्ट जैसे पिक्सल फोल्ड 2 के लॉन्च की उम्मीदें थीं लेकिन ऐसा नहीं हुआ। Google I/O 2024 इवेंट आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) पर आधारित ता।

इस इवेंट में गूगल और अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई ने कहा कि दुनिया में 2 अरब से अधिक लोग एआई टूल Gemini का इस्तेमाल कर रहे हैं। इसके अलावा 1.5 मिलियन डेवलपर्स Gemini APIs का इस्तेमाल कर रहे हैं। इस इवेंट में कई ऐसी घोषणाएं हुईं जो एंड्रॉयड यूजर्स के लिए किसी तोहफे से कम नहीं हैं। आइए जानते हैं कि Google I/O 2024 की पांच बड़ी घोषणाओं के बारे में…

सभी एंड्रॉयड फोन में प्रीमियम फीचर्सगूगल ने इस इवेंट में कहा कि सर्किल टू सर्च जैसे प्रीमियम एआई फीचर्स जल्द ही सभी एंड्रॉयड फोन में मिलेंगे। इसके लिए एक बड़ा अपडेट जारी होगा। बता दें कि यह फीचर सैमसंग गैलेक्सी और गूगल पिक्सल फोन तक ही सीमित था। सर्किल टू सर्च के जरिए यूजर्स गणित के सवाल, डायग्राम, ग्राफ आदि भी बना सकेंगे।

जेमिनी का अपडेटगूगल ने कहा कि Gemini एप का इस्तेमाल एंड्रॉयड फोन में किया जा सकेगा। इसे कई सारे नए फीचर्स के साथ अपग्रेड भी किया जाएगा। एंड्रॉयड पर Gemini, यूट्यूब के वीडियो के बारे में जानकारी भी देगा। इसके अलावा इसकी मदद से PDF डॉक्यूमेंट को भी स्कैन किया जा सकेगा। भारतीय सरकार ने Google Chrome और Apple iTunes के लिए उच्च जोखिम चेतावनी जारी की

अपग्रेड हुआ डायलर एपगूगल ने अपने डायलर एप के साथ भी AI का सपोर्ट रिलीज किया है। अब गूगल का डायलर स्पैम कॉल को आसानी से पहचान सकेगा। Google I/O 2024 कीनोट के दौरान इसका लाइव डेमो दिखाया गया जिसके मुताबिक यह फीचर रियल टाइम में का मकरेगा।

Google TalkBackएंड्रॉयड फोन के साथ मिलने वाला गूगल टॉकबैक फीचर के साथ भी अब Gemini Nano मल्टीमॉडल फीचर का सपोर्ट मिलेगा। देखने में अक्षम लोगों के लिए यह भी बड़े ही काम का होता है। जेमिनी के सपोर्ट के बाद यह पहले के मुकाबले और बेहतर तरीके से जानकारी देगा। इसके इस्तेमाल के लिए इंटरनेट की जरूरत नहीं होगी।

Gemini 1.5 ProGemini 1.5 Pro को गूगल ने सभी के लिए लॉन्च कर दिया है। Gemini 1.5 Pro का इस्तेमाल अब कोई भी कर सकता है। यह Gemini एडवांस के जरिए यूजर्स के लिए उपलब्ध है। गूगल के दावे के मुताबिक यूजर्स Gemini 1.5 Pro पर 30,000 लाइन का कड अपलोड कर सकते हैं। Gemini Advanced के साथ डाटा एनालिटिक्स का भी फीचर मिलेगा। जेमिनी एडवांस 35 अन्य भाषाओं का भी सपोर्ट करेगा।

गूगल कैमरे में Geminiगूगल ने ChatGPT 4o AI की तरह अपने जेमिनी एआई का सपोर्ट गूगल कैमरा के लिए जारी किया है। कैमरे के साथ मिलने वाला एआई पिछले बातों को भी याद रखेगा यानी इस कैमरे से आप किसी वीडियो को रिकॉर्ड करके जेमिनी से उस वीडियो के बारे में सवाल पूछ सकेंगे। Google Messages पर मिलेगा एडिट ऑप्शन, आ रहा नया अपडेट

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments