Monday, October 27, 2025
HomeTechnologyFlipkart Order: 6 साल से 'Out For Delivery' दिख रहा था ऑर्डर,...

Flipkart Order: 6 साल से ‘Out For Delivery’ दिख रहा था ऑर्डर, जब Flipkart का कॉल आया तो शख्स के उड़े होश, फिर जो हुआ…

Flipkart Order: सोशल मीडिया पर एक पोस्ट इस समय तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, मुंबई के एक शख्स ने एक्स पर बताया है कि उनका आर्डर 6 साल से पेंडिंग है, जिसमें अब तक आउट ऑफ डिलीवरी बता रहा है.

लेकिन ये ऑर्डर अब तक उनके पास नहीं पहुंचा है. हैरान कर देने वाली बात तब हुई जब उनके पास इस ऑर्डर के बारे में बात करने के लिए फ्लिपकार्ट कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव का फोन आया.

Elon Musk के X प्लेटफॉर्म (पूर्व नाम Twitter) पर Ahsan नाम के एक यूजर्स इस बारे में पोस्ट शेयर किया है. इसमें उन्होंने बताया कि फ्लिपकार्ट ने 6 साल बाद उन्हें इस ऑर्डर को लेकर फोन किया. उसके बाद कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव ने उनसे पूछा कि क्या समस्या हो रही है. यूजर ने इस ऑर्डर का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है. Flipkart :फ़्लिपकार्ट ने क्यूबहेल्थ के साथ की साझेदारी

देखें वायरल पोस्ट.

यूजर ने कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव को बताया कि यह ऑर्डर 6 साल पहले किया गया था और अभी तक इसकी डिलीवरी नहीं हुई है. इसके बाद कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव ने उनसे माफी मांगी. यूजर के मुताबिक, ये ऑर्डर को लेने के लिए उन्होंने कैश ऑन डिलीवरी के बाद पेमेंट किया था, जिसके बाद उनका ऑर्डर पेंडिंग में चला गया था.

इसके बाद उन्होंने इस ऑर्डर पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया और ये ऑर्डर 6 साल से पेंडिंग है. इस पोस्ट पर कई और यूजर्स ने अपना रिएक्शन दिया है और अपने अपने तरीके से ऑनलाइन खरीदारी में होने वाली परेशानियां भी बताई हैं. इतना ही नहीं, एक शख्स ने भी स्क्रीनशॉट शेयर किया है, जिसमें उनका साल 2015 में किया गया ऑर्डर पेंडिंग बता रहा है.

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments