Sunday, October 26, 2025
HomeTechnologyElectric Air Fryer Amazon Offer: टेस्ट और हेल्थ दोनों में बेस्ट रहेंगे...

Electric Air Fryer Amazon Offer: टेस्ट और हेल्थ दोनों में बेस्ट रहेंगे ये Air Fryer, दाम 5000 से कम

Electric Air Fryer Amazon Offer: टेस्ट और हेल्थ दोनों में बेस्ट रहेंगे ये Air Fryer, दाम 5000 से कम

Electric Air Fryer Amazon Offer: आज के समय में लोग फिटनेस फ्रीक हो गए हैं। समय पर एक्सरसाइज और सेहतमंद खाना रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा बन गया है। अगर आप भी सेहतमंद रहने के लिए डायटिंग से लेकर एक्सरसाइज तक सब कर रहे हैं, तो एक डिवाइस आपको अपने किचन के लिए तुरंत ऑर्डर कर देना चाहिए।

यह डिवाइस है ‘Electric Air Fryer’। डायटिंग के दौरान उबला खाना खाकर अगर आप बोर हो जाएं, तो आप एयर फ्रायर के अंदर कम तेल वाला खाना पकाकर सेहतमंद चीट डे बना सकते हैं। जी हां, एयर फ्रायर में 80 प्रतिशत तक कम तेल में खाना पकाया जा सकता है। अगर आप चीट डे के दौरान ज्यादा तेल में बनाकर खाना खा लेते हैं, तो आपकी हफ्तेभर की डायटिंग बेकार हो जाती है। ऐसे में आप अपनी मनपसंदीदा डिश एयर फ्रायर में कम तेल में बनाकर अपने मन और तन दोनों को खुश रख सकते हैं।

Morphy Richards Digital Air Fryer For Home

Morphy Richards Digital Air Fryer For Home की कीमत Amazon पर 6,499 रुपये लिस्ट है। हालांकि, अभी इस एयर फ्रायर पर 2000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। ऑफर के बाद इसे 4,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसे आप 315 रुपये की शुरुआती ईएमआई में भी घर ला सकते हैं। फीचर्स की बात करें, तो यह एयर फ्रायर 1500W पावर के साथ आता है। इसमें 5 लीटर कैपेसिटी दी गई है। इसमें डुअल फैन टेक्नोलॉजी दी गई है।

Havells Air Fryer Prolife Crystal

Havells Air Fryer Prolife Crystal की कीमत भी Amazon पर 6,499 रुपये लिस्ट है। हालांकि, अभी इस पर भी 2000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। ऑफर के बाद इसे भी आप 4,499 रुपये में खरीद सकेंगे। इसके अलावा, इस एयर फ्रायर पर 315 रुपये की शुरुआती ईएमआई का ऑप्शन भी उपलब्ध है। फीचर्स की बात करें, तो यह एयर फ्रायर 1500W पावर के साथ आता है। इसमें 5 लीटर कैपेसिटी वाला पैन मिलता है। यह एयर फ्रायर 85 प्रतिशत कम ऑयल में खाना पकाने में सक्षम है। इसमें 8 प्रीसेट मैन्यू ऑप्शन मिलते हैं।

Billord Air Fryer For Home

Billord Air Fryer For Home की कीमत अमेजन पर 5,999 रुपये लिस्ट है। इस पर 2000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। ऑफर के बाद इसे भी आप इसे 3,999 रुपये में खरीद सकेंगे। इसके अलावा, इस एयर फ्रायर पर 291 रुपये की शुरुआती ईएमआई का ऑप्शन उपलब्ध है। फीचर्स की बात करें, तो यह एयर फ्रायर 1600W पावर के साथ आता है। इसमें 6.5 लीटर कैपेसिटी वाला पैन दिया गया है। एयर फ्रायर में 8 इन 1 मल्टी फूड फीचर दिया गया है। Honda Activa Electric स्कूटर के लॉन्च को लेकर हुआ बड़ा खुलासा! जानें कब कर पाएंगे सवारी

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments