Sunday, October 26, 2025
HomeTechnologyGoogle Messages पर मिलेगा एडिट ऑप्शन, आ रहा नया अपडेट

Google Messages पर मिलेगा एडिट ऑप्शन, आ रहा नया अपडेट

Google अपने Google Messages को बेहतर बनाने के लिए लगातार काम कर रहा है। हाल ही में Google Messages में एक नया अपडेट सामने आया है, इस अपडेट में कंपनी एडिटिंग फीचर पेश कर रही है। कहने का मतलब यह है कि इस फीचर की मदद से Google Messages भेजने के बाद उसे एडिट भी किया जा सकेगा।

बता दें कि फिलहाल यह फीचर बीटा टेस्टिंग में है। लेकिन ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि अगले कुछ हफ़्तों में इसका फाइनल अपडेट जारी किया जा सकता है। मिली जानकारी के अनुसार, इस फीचर से मैसेज को भेजने के बाद एडिट करना आसान होगा। वहीं यदि आप बीटा यूजर हैं, तो आप इस फीचर को चेक कर सकते हैं।

जानें इस फीचर से जुड़ी अपडेट्स

रिपोर्ट के अनुसार, Google Messages में मैसेज एडिट करने की सुविधा तो मिल ही रही है, लेकिन वह 15 मिनटों के लिए ही होगी। मतलब आपके द्वारा भेजे गए मैसेज को आप 15 मिनट के अंदर ही एडिट कर सकेंगे। यह फीचर कैसे काम करेगा, इसकी जानकारी फाइनल अपडेट के बाद ही सामने आएगी।

एक और फीचर की टेस्टिंग कर रहा है Google Messages

एडिटिंग फीचर के साथ Google Messages एक और नए फीचर की टेस्टिंग कर रहा है। इस फीचर की मदद से अन-नॉन नंबर से आने वाले मैसेज भेजने वाले व्यक्ति का नाम भी पता चल सकेगा। इस फीचर की भी बीटा टेस्टिंग जारी है और जल्द ही यह सभी यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा। रिपोर्ट के अनुसार, यदि मैसेज करने वाला शख्स प्रोफाइल डिस्कवरी को ऑन किया होगा, तो उस नंबर से मैसेज आने पर उसका रियल नेम विजिवल होगा। Google Doodle: लोकसभा चुनाव में चौथे चरण की वोटिंग आज, खास डूडल से जागरूक कर रहा गूगल

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments