WhatsApp में आ रहा बड़ा फीचर, ऐसा करते ही ऑटोमैटिक हो जाएंगे ब्लॉक
मेटा के इंस्टैंट मल्टीमीडिया मैसेजिंग एप WhatsApp में एक बड़ा फीचर आ रहा है जो कि सिक्योरिटी का ही हिस्सा है। WhatsApp अपने बीटा वर्जन पर एक नए फीचर पर काम कर रहा है। इस फीचर के आने के बाद WhatsApp के यूजर्स ऑटोमैटिक ब्लॉक हो जाएंगे।
रिपोर्ट के मुताबिक WhatsApp एक ऐसे फीचर पर काम कर रहा है जिसके आने के बाद यूजर्स यदि व्हाट्सएप की पॉलिसी का उल्लंघन करते हैं तो उन्हें मैसेज करने से अस्थायी तौर पर ब्लॉक कर दिया जाएगा, हालांकि अभी तक यह साफ नहीं है कि कौन-कौन सी पॉलिसी के उल्लंघन पर यूजर्स को ब्लॉक किया जाएगा।
