Apple के पहले फोल्डेबल iPhone को लेकर एक और नई लीक सामने आई है। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक Apple के फोल्डेबल iPhone में अब तक लॉन्च हुए सभी फोल्डेबल स्मार्टफोन से बड़ी स्क्रीन होगी। फिलहाल मार्केट में Samsung, Vivo, Oppo, OnePlus, Google अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च कर चुके हैं। वहीं, इस लिस्ट में Apple का नाम न होना अपने आप में हैरान करने वाला है। Apple पिछले कई सालों से फोल्डेबल डिवाइस की तैयारी कर रहा है, लेकिन कंपनी अभी तक इसकी घोषणा नहीं कर पाई है।
दो फोल्डेबल डिवाइस पर काम कर रहा है
ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, Apple फिलहाल दो फोल्डेबल iPhone पर काम कर रहा है। टिम कुक की टीम 7.9 इंच के स्टैंडर्ड फोल्डेबल स्मार्टफोन के साथ-साथ 20.3 इंच के हाइब्रिड फोल्डेबल डिवाइस पर भी काम कर रही है। इनमें से बड़ी स्क्रीन वाला हाइब्रिड डिवाइस अगले साल यानी 2025 में लॉन्च हो सकता है, जबकि 7.9 इंच वाला फोल्डेबल आईफोन 2026 में लॉन्च होगा।
एपल के विश्लेषक जेफ पु ने दावा किया
है कि कंपनी ‘रैप अराउंड’ डिजाइन वाले फोल्डेबल आईफोन पर काम कर रही है। इसके अलावा KGI सिक्योरिटीज के विश्लेषक मिंग-ची-कुओ के मुताबिक, एप्पल का बड़ी स्क्रीन वाला फोल्डेबल डिवाइस मैकबुक हो सकता है, जिसमें हाइब्रिड फोल्डेबल डिजाइन हो सकता है। इसमें एक तरफ डिस्प्ले और दूसरी तरफ टचपैड और कीबोर्ड होगा।
डिजाइन की जानकारी लीक
जेफ पु के मुताबिक, एप्पल के 7.9 इंच वाले फोल्डेबल आईफोन का डिजाइन Huawei Mate Xs 2 जैसा हो सकता है। वहीं, 20.3 इंच वाले फोल्डेबल डिवाइस का डिजाइन Lenovo ThinkPad X1 Fold जैसा हो सकता है। Apple से जुड़ी अन्य खबरों की बात करें तो कंपनी ने WWDC 2024 में अपना नया ऑपरेटिंग सिस्टम पेश किया है। साथ ही कंपनी ने पहली बार अपने डिवाइस के लिए जनरेटिव AI टूल भी लॉन्च किया है।Samsung Galaxy S24 FE स्मार्टफोन की कैमरा जाने डिटेल
