Acer नए TravelMate लैपटॉप लेकर आया है, जो कि AI फीचर्स से लैस हैं। कंपनी ने इन लैपटॉप में इंटेल कोर अल्ट्रा 7 तक प्रोसेसर दिया है। इसके अलावा कंपनी ने Chromebook Plus Spin मॉडल भी पेश किए हैं। चलिए इन लैपटॉप के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Acer TravelMate P सीरीज लैपटॉप के फीचर
Acer TravelMate P सीरीज के मॉडल में Intel Core Ultra 7 प्रोसेसर दिया गया है, जिसमें इंटेल का ही ग्राफिक्स मिलता है। स्टोरेज के लिए इन लैपटॉप में 64 जीबी तक रैम दी गई है और इनमें 1 टीबी तक NVMe टाइप स्टोरेज कैपिसिटी का भी सपोर्ट है। वहीं Acer TravelMate P14 is में AMD Ryzen 7 Pro 8840U चिपसेट लगा है और इन लैपटॉप में AMD Radeon 780M ग्राफिक्स प्रोसेसर है।
बता दें कि Acer के Acer TravelMate P6 14 और Acer TravelMate P4 Spin 14 में 14 इंच WQXGA (2,280×1800 पिक्सल) OLED डिस्प्ले और 14 इंच WQXGA (1920×1200 पिक्सल) IPS डिस्प्ले दी गई है। Acer TravelMate P6 14 और Acer TravelMate P4 16 में WUXGA (1920×1200 पिक्सल) रिजॉल्यूशन के साथ 14 इंच और 16 इंच आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है।
Acer TravelMate P बैटरी लाइफ
इन लैपटॉप में कंपनी ने 65 वॉट की बैटरी दी है। इन लैपटॉप की बैटरी लाइफ को लेकर Acer का दावा है कि यह 14 घंटे का बैकअप देती है। वहीं अगर कनेक्टिविटी की बात की जाए तो इन लैपटॉप में वाई-फाई 7 और ब्लूटूथ 5.3 का सपोर्ट जोड़ा गया है। लैपटॉप में 2 थंडरबोल्ट 4 और HDMI 2.0 पोर्ट भी मौजूद हैं।
Acer Chromebook Plus Spin सीरीज स्पेसिफिकेशंस
Acer Chromebook Plus Spin में भी इंटेल कोर 7 प्रोसेसर जोड़ा गया है। इसमें 26 जीबी तक रैम के साथ स्टोरेज कैपिसिटी प्रोवाइड की गई है। Acer Chromebook Plus Spin 514 औप Acer Chromebook Plus Enterprise Spin 514 में 128 जीबी स्टोरेज की सुविधा दी गई है, जबकि Acer Chromebook Plus Enterprise 515 में 512 जीबी NVMe स्टोरेज दिया गया है। Tata Altroz Racer जल्द होगी लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत
डिस्प्ले: Acer Chromebook Plus Spin 514 और Acer Chromebook Plus Enterprise Spin 514 में 14 इंच WUXGA (1920×1200 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले मिलती है, जबकि Acer Chromebook Plus Enterprise 515 में 15.6 इंच फुल एचडी (1920×1080 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले मिलेगी।
कनेक्टिविटी: कनेक्टिविटी की बात करें तो इन Chromebook में वाई-फाई 6E और ब्लूटूथ 5.2 का सपोर्ट दिया गया है। इसमें दो यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, एक यूएसबी 3.2 जेन 1 टाइप-सी पोर्ट और एक HDMI 1.4 पोर्ट दिया गया है। तीनों मॉडल्स में 53Wh बैटरी दी गई है, जो कि सिंगल चार्ज में 10 घंटे का बैकअप दे सकती है।
Acer TravelMate P सीरीज मॉडल्स की कीमत
- Acer TravelMate P6 14 की कीमत लगभग 1,19,200 रुपये (1,429 डॉलर) है।
- Acer TravelMate P4 Spin मॉडल की कीमत 1,10,900 रुपये (1,329 डॉलर) है।
- Acer TravelMate P4 16 और Acer TravelMate P4 14 की कीमत लगभग 1,02,500 रुपये (1229 डॉलर) और लगभग 79,200 रुपये (949 डॉलर) है।
इन मॉडल्स को जुलाई से नॉर्थ अमेरिका और यूरोप, मध्य पूर्व और अफ्रीका में 2024 की तीसरी तिमाही से सेल में से खरीदा जा सकेगा। Tata Motors विकास के अवसरों का लाभ उठाने के लिए तैयार
Acer Chromebook Plus Spin की कीमत
- Acer Chromebook Plus Spin 514 की कीमत लगभग 45,800 रुपये (549 डॉलर) है।
- Acer Chromebook Plus Enterprise Spin 515 और Acer Chromebook Plus Enterprise
- Spin 514 की कीमत लगभग 54,200 रुपये (649 डॉलर) एवं लगभग 62,500 रुपये (749 डॉलर) है।
