Sunday, October 26, 2025
HomeOnline learningबच्चों की पढ़ाई के लिए बेस्ट है 5 हजार तक की कीमत...

बच्चों की पढ़ाई के लिए बेस्ट है 5 हजार तक की कीमत में आने वाले ये धांसू Tablet, यहां देखे पूरी लिस्ट

बच्चों की पढ़ाई के लिए बेस्ट है 5 हजार तक की कीमत में आने वाले ये धांसू Tablet, यहां देखे पूरी लिस्ट

आजकल बच्चों की पढ़ाई के लिए टैबलेट का प्रयोग बड़े पैमाने पर किया जाता है। बाजार में ऐसे कई टैबलेट उपलब्ध हैं, जो न सिर्फ बच्चों को पढ़ाई में मदद करते हैं बल्कि उन्हें स्मार्ट भी बनाते हैं।

इतना ही नहीं ये टैबलेट आपकी जेब का भी पूरा ख्याल रखते हैं। हम आपको कुछ ऐसे टैबलेट के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी कीमत 5,000 रुपये से कम है और इनमें शानदार फीचर्स हैं।

लावा आइवरी टैबलेट
आपके लिए पहला सबसे अच्छा विकल्प लावा आइवरी टैबलेट है, जो 7-इंच आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले के साथ आता है। इस टैबलेट को साल 2021 में 9,499 रुपये में लॉन्च किया गया था, लेकिन अब यह फ्लिपकार्ट पर बेहद सस्ते में उपलब्ध है। इस टैबलेट को आप फ्लिपकार्ट से 4,970 रुपये में खरीद सकते हैं। इस डिवाइस में पावरफुल बैटरी है और यूजर्स को 2MP का फ्रंट कैमरा और 5MP का रियर कैमरा मिलता है।

डोमो एस3 क्वॉडकोर 4 टैब
अन्य टैबलेट की बात करें तो आप बच्चों के लिए DOMO S3 Quodcore 4 Tab भी खरीद सकते हैं। यह टैब 7 इंच डिस्प्ले के साथ आता है। इन दिनों यह टैब फ्लिपकार्ट पर खास ऑफर पर उपलब्ध है। लॉन्चिंग के वक्त इस टैबलेट की कीमत 6 हजार 990 रुपये थी, जो अब 3 हजार 790 रुपये में उपलब्ध है.

कॉल एन4 टैबलेट
इसके अलावा आप Kall N4 टैबलेट भी खरीद सकते हैं। यह टैब आपको केवल 4,699 रुपये में मिलने वाला है, जो फिलहाल 37 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ उपलब्ध है। इस टैबलेट में आपको 1 जीबी रैम के साथ 8 जीबी स्टोरेज मिलेगी। यह टैब भी 7 इंच डिस्प्ले के साथ आता है। कॉल के इस टैब में आपको 5MP का प्राइमरी कैमरा मिलने वाला है।

आईकॉल एन5 4जी
आपके लिए चौथा विकल्प IKALL N5 4G टैबलेट है, जो 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। इस टैबलेट की कीमत 4 हजार 898 रुपये है, जो लॉन्चिंग के वक्त 7 हजार 999 रुपये थी. इस टैब में आपको 5MP का रियर कैमरा और 2MP का फ्रंट कैमरा मिलने वाला है।

कॉल एन7 प्रो
इसके साथ ही आप Kall N7 PRO भी खरीद सकते हैं, जो 30 प्रतिशत छूट के बाद 3,489 रुपये में उपलब्ध है। स्पेसिफिकेशन की बात करें तो I Kall N7 PRO में 7 इंच का डिस्प्ले है। स्टोरेज की बात करें तो इसमें 2GB रैम और 16GB स्टोरेज है। केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी के क्षेत्र में दस वर्ष पूर्व बना आईटीआई भवन, पर नही हुई आईटीआई शिक्षा की शुरुवात

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments