Friday, December 12, 2025
HomeOnline learningGood News: ये रियल स्टेट कंपनी उठाएगी कर्मचारियों के बच्चों की पढ़ाई...

Good News: ये रियल स्टेट कंपनी उठाएगी कर्मचारियों के बच्चों की पढ़ाई का खर्च, सोशल मीडिया होने लगी वाहवाही

Good News: हर किसी की चाहत होती है कि ऐसे कंपनी में काम करें जहां उसके साथ परिवार का भी ख्याल रखा जाए. ऐसी ही एक कंपनी है राजस्थान की रियल एस्टेट डेवलपर त्रेहन ग्रुप कंपनी के द्वारा कर्मचारियों के बच्चों के पढ़ाई का खर्च उठाने की पेशकश की गयी है.

कंपनी के द्वारा अपने उन कर्मचारियों को ये सुविधा दी जाएगी जिनका सालाना वेतन 3.60 लाख रुपये के कम है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी के द्वारा कर्मचारियों के लिए सर्कुलर जारी किया है. इसमें उसने कर्मचारियों के बच्चों के स्कूल और ट्यूशन फीस की आपूर्ति करने की प्रतिबद्धता जतायी है.

इस पॉलिसी में सबसे ज्यादा लाभ मजदूर, ठेकेदार और व्यावसायिक सहयोगी के कर्मचारियों को मिलेगी. इसके लिए कर्मचारियों को स्कूल फीस की मुहर लगी रसीद कंपनी में जमा करनी होगी.

Good News: ये रियल स्टेट कंपनी उठाएगी कर्मचारियों के बच्चों की पढ़ाई का खर्च, सोशल मीडिया होने लगी वाहवाही

कितने कर्मचारियों को मिलेगा लाभ

रियल एस्टेट डेवलपर त्रेहन ग्रुप के द्वारा स्कूल फीस की अधिकतम राशि या सीमा को साझा नहीं किया है. अभी तक कंपनी में 30 ऐसे कर्मचारी या मजदूर हैं जिनके बच्चों के स्कूल फीस की प्रतिपूर्ति करने पर विचार किया जा रहा है. वैसे कंपनी में अभी 130 कर्मचारी ऐसे हैं जिनका महीने का वेतन 30 हजार या उससे कम है.

हालांकि, कंपनी का इरादा है कि निकट भविष्य में ये सुविधा उन कर्मचारियों को भी दी जाए जिनकी सैलरी 40 हजार से 50 हजार रुपये महीना है. इसके साथ ही, बताया जाता है कि कंपनी के द्वारा अपने 600 से अधिक मजदूरों के परिवार को मासिक रुप से 25 किलो चावल का बैग भी दिया जाता है.

क्या कहते हैं कंपनी के मालिक

रियल एस्टेट डेवलपर त्रेहन ग्रुप के चेयरमैन हर्ष त्रेहान ने बताया कि वो संपत्तियों को बाकि लोगों में निवेश करने में विश्वास करते हैं. हम कर्मचारियों के बच्चों की फीस केवल उदारता के लिए नहीं दे रहे हैं. हम उनके भविष्य, विकास की कहानी, हमारे समुदाय और हमारे उद्योग के सतत विकास में एक निवेश है.

हम शिक्षा के माध्यम से एक परिवर्तन की लहर पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं. जो हमारी इमारतों की दीवारों से कहीं आगे तक फैलता है. कंपनी कर्मचारियों और मजदूरों के जीवन का हिस्सा बनने और उनके बच्चों को अपना भविष्य बनाने में मदद करने के लिए उत्साहित है. Jharkhand : झामुमो को झटके पर झटका, ईडी ने अंतु तिर्की को किया गिरफ्तार, जमीन घोटाले में एक साथ चार पर ऐक्शन

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments