1100 कोर्स घर बैठे बिना किसी खर्च के करें। IIT और IIM के कोर्स भी मुफ्त होंगे।
यदि आईआईएम और आईआईटी संस्थानों के कोर्स मुफ्त में उपलब्ध हों तो क्या कहने? केंद्र सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय के एजुकेशनल पोर्टल स्वयं (SWAYAM) ने इसे संभव बनाया है। ध्यान दें कि इस पोर्टल पर लगभग 203 संस् थानों से 1,185 कोर्सेज उपलब्ध हैं। अब तक, 3.9 करोड़ उम्मीदवारों ने इस पोर्टल पर अपना नाम लिखा है। यही नहीं, लगभग 39.9 लाख विद्यार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया है। इस पोर्टल के माध्यम से अब तक लगभग 25.2 लाख उम्मीदवार अलग-अलग कोर्सेज करके सर्टिफिकेट भी ले चुके हैं।
यहां से पाठ्यक्रम पूरा होने के बाद, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) 390 पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं करती है। बाद में उम्मीदवारों को सर्टिफिकेट मिलता है। आप भी फ्री पाठ्यक्रमों में भाग लेना चाहते हैं तो तुरंत इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
1100 कोर्स घर बैठे बिना किसी खर्च के करें। IIT और IIM के कोर्स भी मुफ्त होंगे।
आल इंडिया काउंसिल फॉर टेक् निकल एजुकेशन (AICTE), यूनिवर्सिटी ग्रांटस कमीशन (UGC), अंडरग्रेजुएट एजुकेशन के लिए कंर्सोटियम फॉर एजुकेशनल कम् युनिकेशन (CEC), इग्नू, मैनेजमेंट स् टडी के लिए इंडियन इंस् टीटयूट ऑफ मैनेजमेंट बेंगलुरू, और टीचर ट्रेनिंग प्रोग्राम के लिए नेशनल इंस् टीटयूट ऑफ टेक्निकल टी
SWAYAM पोर्टल को फरवरी 2017 में केंद्र सरकार ने लांच किया था। इस पोर्टल पर 9वीं से लेकर पोस् ट ग्रेजुएशन तक के सभी पाठ्यक्रम मुफ्त हैं। याद रखें कि कोरोनावायरस महामारी के दौरान 2020 में कई उम्मीदवारों ने मुफ्त में कई कोर्सेस प्राप्त किए। 2019 में इस पोर्टल पर कोर्स करने वालों की संख्या 647% बढ़ी। जैसे, 2021 में पोर्टल पर उम्मीदवारों की संख्या 181.9% बढ़ी और 2022 में रजिस्ट्रेशन कराने वालों की संख्या 28 % बढ़ी।
2022 की तुलना में 2023 में इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने वाले उम्मीदवारों की संख्या 204% बढ़ी।
SWAYAM पोर्टल पर पढ़ाई कैसे होती है? SWAYAM पोर्टल पर सभी कोर्सेज के रीडिंग व लर्निंग सामग्री उपलब्ध हैं, जिसमें वीडियो लेक्चर, सामग्री और रीडिंग सामग्री शामिल हैं। साथ ही, सेल्फ एसेसमेंट टेस्ट और डिस् कशन पूरी तरह से ऑनलाइन उपलब्ध हैं। AICTE, UGC, NPTEL, NCERT, CEC, NIOS, IGNOU, IIM बेंगलुरु और NITTTR नेशनल-को आर्डिनेटर हैं, जो कोर्स के लिए उत्कृष्ट कंटेंट प्रदान करते हैं। IIT-ISM की 15 बहुमंजिली इमारत से गिरकर एक महिला की हुई मौत,जांच में जुटी पुलिस
