Monday, October 27, 2025
Homeनेशनल न्यूज़आज से देश में होने जा रहे हैं ये 5 बड़े बदलाव,...

आज से देश में होने जा रहे हैं ये 5 बड़े बदलाव, आपकी जेब से जुड़ी है खबर

आज से देश में होने जा रहे हैं ये 5 बड़े बदलाव, आपकी जेब से जुड़ी है खबर

Changes from July 1: जून का महीना समाप्त होने के बाद जुलाई की शुरुआत हो गई गई है. इस महीने कई बड़े बदलाव देश भर में लागू हो रहे हैं. इसका सीधा असर हमारी जेब पर पड़ने वाला है. जुलाई से LPG सिलेंडर के दाम में बदलाव हुआ है.

ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती की है. इसके अलावा अब फोन पर बात करना महंगा हो गया है. तो आइये जानते हैं, इन बदलावों के बारे में.

कमर्शियल LPG सिलेंडर के दाम घटे

कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर सस्ता हो गया है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलो वाले कमर्शियल LPG सिलिंडर के दाम में 30 रुपये कटौती की है. घरेलू सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. यह लगातार चौथी बार है, जब कमर्शियल LPG सिलिंडर के दाम कम किए गए हैं.

क्रेडिट कार्ड के नियमों में हुआ बदलाव

आज से क्रेडिट कार्ड के बिल पेमेंट को लेकर नए बदलाव लागू हो जाएंगे. भारतीय रिजर्व बैंक के बनाए गए नियमों के अनुसार, अब से सभी क्रेडिट कार्ड पेमेंट भारत बिल पेमेंट प्रणाली के माध्यम से होंगे. RBI इस फैसले से फोनपे, CRED, बिलडेस्क और इंफीबीम एवेन्यूज जैसे प्रमुख फिनटेक प्लेटफॉर्म पर असर पड़ेगा.

सिम कार्ड पोर्ट रूल में हुआ बदलाव

सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए TRAI ने कुछ नियमों में बदलाव किए हैं. पहले चोरी या डैमेज होने के बाद आपको स्टोर से तुरंत नया सिम कार्ड मिल जाता था,लेकिन अब आप को इसके लिए 7 दिन तक इंतजार करना होगा.

फोन पर बात करना हुआ महंगा

इस महीने से आप का फोन पर बात करना महंगा हो गया है. रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने अपने टैरिफ प्लान महंगे कर दिए हैं. ये नए प्लान 3 4 जुलाई से लागू होंगे.

बैंक में हॉलिडे

आरबीआई की ओर से अपनी वेबसाइट पर इस महीने की हॉलिडे लिस्ट (Bank Holiday List) अपलोड कर दी गई है. इस बार 12 दिन बैंक बंद रहेंगे. ये अलग अलग राज्य में अलग हो सकती है.Jharkhand Weather Update: आसमान में काले बादल छाए रहेंगे, इन इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments