लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन में शामिल होने को लेकर LIC ने कहा….
नई दिल्ली: देश की सरकार के स्वामित्व वाली बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) हेल्थ इंश्योरेंस मार्केट में इंट्री की खबरों के बीच बयान जारी किया है. एलआईसी ने अपने बयान में कहा कि हेल्थ इंश्योरेंस सेक्टर में कदम रखने का “कोई औपचारिक प्रस्ताव” नहीं है. मौजूदा समय में लाइफ इंश्योरेंस कंपनियों को स्वास्थ्य बीमा पॉलिसियों को अंडरराइट करने की इजाजत नहीं है. ऐसी पॉलिसियाँ सामान्य बीमाकर्ता या स्टैंडअलोन स्वास्थ्य बीमा कंपनियों ही बेचती हैं.
रेगुलेटरी फाइलिंग में दी जानकारी
भारतीय जीवन बीमा निगम ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा, “हम स्पष्ट करते हैं कि वर्तमान में, ऐसा कोई औपचारिक प्रस्ताव (निजी स्वास्थ्य बीमाकर्ता के माध्यम से स्वास्थ्य बीमा के लिए) शुरू नहीं किया गया है.” हालांकि एलआईसी सामान्य तौर पर विभिन्न रणनीतिक अवसरों का मूल्यांकन और इंवेस्टिगेशन करती रहती है और साथ ही अपने बिजनेस के डेवलअपमेंट और विस्तार के लिए इनआर्गेनिक ऑप्शन की भी जांच करती है, जिसमें रणनीतिक साझेदारी और निवेश के अवसर शामिल हैं.”
पार्लियामेंटरी पैनल सभी बीमा के लिए 1 लाइसेंस का दिया था सुझाव
बता दें कि इसी साल फरवरी महीने में एक पार्लियामेंटरी पैनल ने देश में इश्योरेंस के विस्तार के लिए एक बीमा कंपनी को एक यूनिट के तहत लाइफ इश्योरेंस, जनरल इंश्योरेंस या हेल्थ इश्योरेंस करने के लिए समग्र लाइसेंस की शुरुआत करने का सुझाव दिया था. भाजपा नेता जयंत सिन्हा की अध्यक्षता वाले पैनल ने सरकार को इश्योरेंस कंपनियों के लिए एक लाइसेंसिंग का प्रावधान शुरू करने और जल्द से जल्द कानून में संबंधित संशोधन करने का सुझाव दिया था.
नियमों में बदलाव कर सकता है IRDAI
ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि भारतीय बीमा विनियामक विकास प्राधिकरण (इरडा) बीमा से जुड़े धिनियम में बदलाव करके एक सभी प्रकार के बीमा के लिए एक लाइसेंस की इजाजत दे सकता है. बता दें कि मौजूदा समय में बीमा अधिनियम, 1938 तहत किसी भी इश्योरेंस कंपनी को एक यूनिट के तहत, लाइफ इश्योरेंस, सामान्य बीमा या हेल्थ इश्योरेंस बेचने की अनुमति नहीं है.LIC पॉलिसीधारकों को सलाह: बीमा पॉलिसी के नाम पर धोखाधड़ी से बचें, जानिए कौन करता है
