INSURANCE: पहली बार खरीदने चले हैं लाइफ इंश्योरेंस तो नोट करें ये 4 बातें, आएंगी काम
INSURANCE: इंश्योरेंस के बारे में आपने बहुत कुछ सुना होगा. तमाम बार सुनने और समझने के बाद भी जब पहली बार बीमा खरीदने की बात आती है तो सब हिचकिचाते हैं. इंश्योरेंस चुनना एक महत्वपूर्ण चीज है, जो फैसले को थोड़ा मुश्किल बना देती है.
सबसे उपयुक्त बीमा पॉलिसी चुनने से लेकर एक भरोसेमंद बीमाकर्ता खोजने और उसे ऑप्ट करने तक यह वाकई में एक मुश्किल फैसला है. बीमा खरीदने के इच्छुक लोग अक्सर ऑनलाइन मौजूद जानकारी के बोझ तले दबे होते हैं, कई बार वे गलत सेल का शिकार हो जाते हैं और इस तरह गलत जानकारी के आधार पर कोई निर्णय ले लेते हैं.
आपके साथ ऐसा नहीं हो, इस लिहाज से यहां कुछ तरीके दिए गए हैं, जिनसे पहली बार बीमा लेने वाले लोग इस उलझन से बच सकते हैं और बिना किसी परेशानी के बीमा प्लान चुन सकते हैं-
अपने बजट और ज़रूरतों के हिसाब से बीमा चुनें
इंश्योरेंस के लिए आपके मन में चाहे जो भी बजट हो, कोई न कोई ऐसी बीमा योजना ज़रूर होगी जो आपके बजट में फिट बैठती होगी. लेकिन, यथार्थवादी होना और बीमा योजना चुनने से पहले अपनी तरफ से पूरी जानकारी जुटाना बहुत ज़रूरी है. आप अपनी ज़रूरतों, अवधि, व्यक्तिगत ज़रूरतों और नॉन-नेगोशिएबल चीज़ों के आधार पर अपनी बीमा योजनाओं को पर्सनलाइज्ड कर सकते हैं.
जीवन बीमा मतलब टर्म लाइफ इंश्योरेंस
यह किसी के आश्रितों के लिए सुरक्षा का सबसे अच्छा तरीका है. यह अन्य प्रकार के जीवन बीमा की तुलना में सस्ता है, और यदि आप इसे युवा अवस्था में खरीदते हैं तो यह और भी सस्ता है. अपस्टॉक्स की को-फाउंडर कविता सुब्रमण्यन कहती हैं कि वर्तमान में बहुत सारी गलत बिक्री हो रही है – यूएलआईपी (ULIP) और एंडोमेंट प्लान को जीवन बीमा के रूप में बेचा जाता है, लेकिन हकीकत में ये बचत + जीवन बीमा उत्पाद हैं, पूरी तरह से जीवन बीमा नहीं है.
कम उम्र में खरीदें, कम प्रीमियम दें
आप अपनी उम्र के 20 या 30 के दशक में प्रारंभिक टर्म लाइफ इंश्योरेंस के साथ प्रीमियम पर 50 प्रतिशत तक की बचत कर सकते हैं. उदाहरण के लिए, 1 करोड़ रुपये के कवर के साथ 30 साल की टर्म लाइफ इंश्योरेंस की कीमत 30 साल की उम्र में सालाना 7,788 रुपये, 35 साल की उम्र में 9,912 रुपये, 40 साल की उम्र में 13,216 रुपये और 45 साल की उम्र में 17,700 रुपये है. हालांकि अलग-अलग कंपनियों के हिसाब से ये रेट भी अलग हो सकते हैं.
किसी भरोसेमंद कंपनी से पॉलिसी खरीदें
बीमा खरीदते समय पूरी जानकारी हासिल करें और सुनिश्चित करें कि आप जिस कंपनी से पॉलिसी खरीद रहे हैं, उस पर भरोसा करने से पहले सबकुछ चेक कर लें. कंपनी के क्लेम सेटलमेंट रेशियो को जानें, कंपनी के बारे में थोड़ा पढ़ें, उनकी वेबसाइट देखें, इस क्षेत्र के विशेषज्ञों से बात करें या फिर ऐसे दोस्तों और परिवार के लोगों से बात करें, जिन्हें किसी खास बीमा कंपनी से बीमा खरीदने का अनुभव हो और फिर अंतिम फैसला लें.
कविता सुब्रमण्यन कहती हैं कि पहली बार बीमा खरीदने वाले लोगों के लिए उपलब्ध विकल्पों की अधिकता के कारण भी प्लान चुनना भ्रमित करने वाला हो सकता है. यहीं पर, इंश्योरेंस एजुकेशन की भूमिका आती है. भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (आईआरडीएआई) ने अपनी वेबसाइट पर एक रिसर्च कॉर्नर भी दिया है, जहां से आप उद्योग के रुझान, मासिक आंकड़े, वार्षिक रिपोर्ट और बीमा की पुस्तिका जैसी जानकारी के पूरे भंडार तक पहुंच पाएंगे. लोगों के लिए विभिन्न प्रकार के बीमा और उनके महत्व के बारे में सीखना शुरू करने के लिए बहुत सारे उपयोगी और एकदम सटीक संसाधन यहां उपलब्ध हैं.Home Loan Insurance आपको दोगुना लाभ देगा: आपको होम लोन चुकाने में टेंशन नहीं होगी।
