Sunday, October 26, 2025
HomeHealth and fitnessHealth: खाने का स्वाद बढ़ाने वाला पापड़ सेहत को भी रखता है...

Health: खाने का स्वाद बढ़ाने वाला पापड़ सेहत को भी रखता है दुरुस्त, यहां जाने पापड़ खाने का सही तरीका …

Health: खाने का स्वाद बढ़ाने वाला पापड़ सेहत को भी रखता है दुरुस्त, यहां जाने पापड़ खाने का सही तरीका …

भारतीय खानपान में मेन कोर्स के साथ अचार, चटनी, पापड़, रायता ये सारी चीज़ें भी साइड डिश के रूप में सर्व की जाती है और लोग बड़े चटकारे लेकर इन्हें खाते हैं।लेकिन क्या आप जानते हैं इनका कनेक्शन न सिर्फ़ फ़ूड सर्व करने के लिए बल्कि हमारी सेहत से भी है और पाचन तंत्र को दुरुस्त करने के लिए भी इन चीजों का सेवन करना बहुत जरूरी होता है।

हम अक्सर देखते हैं कि खाने के साथ पापड़ सर्व किया जाता है। पापड़ खाने की परंपरा काफी प्राचीन समय से है। लेकिन क्या आप जानते हैं, पापड़ खाने से सेहत को किस तरह के लाभ मिलते हैं और उसे कैसे खाना चाहिए? आज हम आपको इसी के बारे में बताएंगे।

रोस्टेड पापड़ ही खाएं पापड़

पापड़ सेहत के लिए काफी फायदेमंद है लेकिन इन पापड़ को सही तरीके से खाना भी बेहद जरूरी है। यदि आप कभी कभार पापड़ खाते हैं तो इसे तलकर खा सकते हैं लेकिन यदि आप रोजाना भोजन के साथ पापड़ का सेवन करते हैं तो इसे तलकर न खाएं बल्कि भूनकर ही खाएं। रोस्टेड पापड़ से शरीर को ज्यादा फायदे होते हैं जबकि तला हुआ खाने से नुकसान होता है।

Health: खाने का स्वाद बढ़ाने वाला पापड़ सेहत को भी रखता है दुरुस्त, यहां जाने पापड़ खाने का सही तरीका …

पापड़ खाने के फायदे

पाचन के लिए अच्छा

अजवाइन, काली मिर्च, काला नमक इन सभी चीज़ों को मिलाकर पापड़ बनाया जाता है। इन सभी चीज़ों का सेवन करने से पेट में गैस, एसिडिटी, ब्लोटिंग जैसी समस्या नहीं होती हैं। पापड़ का सेवन खाने के साथ जरूर करना चाहिए।

मुंह का बिगड़ा स्वाद करे ठिख

कई बार मौसम बदलने, थकान या अन्य किसी वजह से मुंह का ज़ायका बिगड़ जाता है और खाना खाने की इच्छा नहीं होती। ऐसे में पापड़ का सेवन करने से टेस्ट बड्स सक्रिय हो जाते हैं और भूख भी बढ़ती है। जैसा कि पापड़ में काला नमक, सोंठ, काली मिर्च, लहसुन और अजवायन-जीरा जैसे मसाले मिलाए जाते हैं जो पाचनशक्ति बढ़ाने और मूड बूस्ट करने का काम करते हैं। गर्मागर्म खिचड़ी या सूप के साथ एक-दो पापड़ खाने से बिगड़ा मूड ठीक हो सकता है और खाना खाने की इच्छा होती है।

उल्टी या मिचली दूर करे

यदि किसी को जी मिचलाने की समस्या हो रही है तो पापड़ खाने से इस समस्या से मुक्ति मिल सकती है। पापड़ में मौजूद तत्व उल्टी मिचली जैसी समस्याओं को दूर करते है।

वजन घटाने में सहायक 

पापड़ एक हेल्दी स्नैक्स भी है, यदि आप वजन घटाने की सोच रहे हैं तो पापड़ को अपनी डाइट में शामिल करें, इसका सेवन करने से पेट भर जाता है और कैलरी भी नहीं बढ़ती है। Health Tips: शाकाहारी लोग प्रोटीन के लिए न करें चिंता, ये सभी Vegetarians Foods में भी रहता है भरपूर Protein…

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments