Thursday, December 11, 2025
Homeदेश दुनियांहोम मिनिस्ट्री में जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा पर मंथन, अमित शाह की अगुवाई...

होम मिनिस्ट्री में जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा पर मंथन, अमित शाह की अगुवाई में बड़ी मीटिंग

होम मिनिस्ट्री में जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा पर मंथन, अमित शाह की अगुवाई में बड़ी मीटिंग

कें
द्रीय गृह मंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के लिए आज नई दिल्ली के नॉर्थ ब्लॉक में एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारअजीत डोभाल, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला, इंटेलिजेंस ब्यूरो के निदेशक, वर्तमान थल सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडे, लेफ्टिनेंट जनरल उपेन्द्र द्विवेदी सहित वरिष्ठ सैन्य अधिकारी, सीएपीएफ के महानिदेशक, जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव और डीजीपी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी बैठक में मौजूद हैं.गृह मंत्रालय में चल रही इस महत्वपूर्ण बैठक का फोकस जम्मू रीजन में बढ़ी आतंकी घटनाओं पर है.

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा करने के बाद गृह मंत्री अमित शाह अधिकारियों के साथ अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा पर अलग से बैठक करेंगे. बता दें कि इस बार अमरनाथ यात्रा 29 जून से शुरू होकर 19 अगस्त तक चलेगी. यात्रा के दोनों मार्गों बालटाल और पहलगाम की सुरक्षा सुनिश्चित करने, श्रद्धालुओं की सुविधा समेत अन्य मुद्दों पर इस बैठक में चर्चा होगी. गृहमंत्री अमित शाह के सामने अधिकारी अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा योजना को लेकर महत्वपूर्ण प्रेजेंटेशन देंगे.

गृह मंत्री अमित शाह ने यह बैठक जम्मू-कश्मीर में हाल के आतंकवादी हमलों के मद्देनजर बुलाई है, जिससे क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं. दो दिन पहले उन्होंने गृह मंत्रालय के अधिकारियों के साथ इसी तरह की बैठक की थी, जिसमें जम्मू-कश्मीर में मौजूदा सुरक्षा स्थितियों और ऐसे आतंकी हमलों से निपटने की तैयारियों के बारे में चर्चा हुई थी. बता दें कि 9 जून के बाद से जम्मू क्षेत्र के रियासी, कठुआ और डोडा में चार स्थानों पर आतंकी हमले हुए हैं, जिनमें 9 लोग मारे गए. केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का एक जवान भी मारा गया और कम से कम 7 सुरक्षाकर्मी घायल हो गए.गृह मंत्री अमित शाह के आगमन को लेकर जोर शोर से तैयारी

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments